google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 स्कूल शिक्षा में नाम ,जन्म तिथि परिवर्तन T.C पर प्रति हस्ताक्षर करने के लिए अधिकृत होंगे सीबीईओ साब

स्कूल शिक्षा में नाम ,जन्म तिथि परिवर्तन T.C पर प्रति हस्ताक्षर करने के लिए अधिकृत होंगे सीबीईओ साब



 अब सीबीईओ कर सकेंगे स्टूडेंट्स का नाम, जन्म तिथि परिवर्तन शिक्षा विभाग ने इसके लिए अलग से आदेश जारी कर दिया है !

स्कूल शिक्षा में स्टूडेंट्स के नाम, जन्म तिथि परिवर्तन, टीसी पर काउंटर साइन का अधिकार अब सीबीईओ को दे दिया गया है। अभी तक ये कार्य डीईओ स्तर पर किया जाता था। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान, बीकानेर के निदेशक कानाराम ने शनिवार दिनांक 22 जनवरी 2022 काे इसके आदेश जारी किए हैं।



अब स्टूडेंट्स व अभिभावकाें काे जिला मुख्यालय स्थित डीईओ ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा। इससे विद्यार्थियाें व पेरेंट्स का समय व धन दाेनाें बच सकेंगे व काम भी कम समय में हाे सकेगा।





Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post