google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 International Tea Day 2024: शायरी से करें अपने चाय लवर्स दोस्तों को विश

International Tea Day 2024: शायरी से करें अपने चाय लवर्स दोस्तों को विश

 

International Tea Day 2024: शायरी से करें अपने चाय लवर्स दोस्तों को विश


चाय भारत ही नहीं विदेशों में भी एक लोकप्रिय ड्रिंक है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा इसे दुनिया के सबसे पुराने पेय पदार्थों में से एक के रूप में भी मान्यता प्राप्त है। ऐसा माना जाता है कि चाय की उत्पत्ति उत्तरी म्यांमार, भारत और दक्षिण पश्चिम चीन में हुई थी। मूड को तरोताजा करना हो, थकान मिटानी हो या नींद खोलने की बात हो, चाय पीने का ही ख्याल सबसे पहले आता है। इस खास मौके पर अपने चाय लवर फ्रेंड्स को इन मैसेजेस, शायरी से करें इंटरनेशनल टी डे विश।

मिलो कभी चाय पर फिर किस्से बुनेंगे।

तुम खामोशी से कहना,

हम चुपके से सुनेंगे।

चाय से आशिकी का मेरा

ख्याल नहीं बदलेगा,

साल तो बदलेगा मगर

दिल का हाल नहीं बदलेगा।

जो वक्त के साथ बदल जाए,

वो राय होती है।

जब जिंदगी में कुछ नहीं होता

तब बस चाय होती है।

थोड़ा पानी रंज का उबालिए,

खूब सारा दूध खुशियों का,

थोड़ी पत्तियां ख्यालों की,

थोड़े गम को कूटकर बारीक,

हंसी की चीनी मिला दीजिए,

उबलने दीजिए ख्वाबों को

 

कुछ देर तक..

यह ज़िंदगी की चाय है जनाब.

इसे तसल्ली के कप में छानकर

घूंट घूंट कर मजा लीजिए।

 

हम चाय पीने वालों के पास

एक चमत्कारिक इलाज होता है,

दर्द कैसा भी हो लेकिन

दवा का नाम सिर्फ चाय ही होता है।

 

मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो,

कभी घर बुला के चाय तो पिला दो।

 

अच्छा लगता है, ढलते सूरज के साथ छत पे चाय पीना,

अदरक की खुशबू के साथ कतरा-कतरा जीना।

ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो,

 

हर घूंट में सोचते हैं आपको बड़ी तसल्ली के साथ।

कुछ ख्वाब आसमानी,

कुछ ख्वाहिशें अधूरी,

बादलों-सा उड़ता मन,

एक प्याला चाय का,

और तलब तुम्हारी तूफानी

 

हम उस मोहब्बत के शहर में रहते हैं जनाब,

जहां सुबह की सूरज से नहीं चाय से होती है शुरुआत।

 

चाय के कप से उड़ते धुंए में, मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है,

तेरे इन्हीं ख़यालों में खोकर, मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है।

 


 



Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post