google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 बालिका प्रोत्साहन (कक्षा 12th के लिए)

बालिका प्रोत्साहन (कक्षा 12th के लिए)

बालिका प्रोत्साहन (कक्षा 12th के लिए)

   बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना
   बालिका शिक्षा फाउंडेशन, राजस्थान

योजना : यह योजना सत्र् 2008-09 में प्रारम्भ की गई। योजनान्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को रु. 5000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है।

   पुरस्कार हेतु राशि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।
   उक्त पुरस्कार जिला मुख्यालय एंव पंचायत समिति स्तर पर
   प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को समारोह आयोजित कर पुरस्कार वितरित किया जाता है।
गुर्जर इतिहास/ रोजगार से जुडी खबरों /मारवाड़ी मसाला के लिए ब्लॉग  पढे  :-https://gurjarithas.blogspot.com
Previous Post Next Post