google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार

इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार


इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार

   बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना
   बालिका शिक्षा फाउंडेशन, राजस्थान

योजना : राज्य सरकार के परिपत्र क्रमांक पं17(13) शिक्षा-1/2008/दिनंक 05.03.2019 के द्वारा इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना सत्र 2019-20 से प्रारम्भ की जा रही है ।

इस योजनार्न्तगत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा-8, कक्षा-10 एवं कक्षा-12 की परीक्षा में निम्न वर्गो में
(1) अनुसूचित जाति,
(2) अनुसूचित जनजाति,
(3)अन्य पिछड़ा वर्ग
(4) अल्पसंख्यक
(5) निःशक्त
(6) सामान्य वर्ग
(7) विशेष पिछड़ा वर्ग एंव
(8) बी.पी.एल वर्गो में जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओ को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर समारोह आयोजित कर बालिकाओं को पुरस्कर वितरित किया जायेगा।

इसी प्रकार संस्कृत शिक्षा विभाग में उक्त वर्गो में राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी यह पुरस्कार दिया जायेगा।

पुरस्कार स्वरूप
   कक्षा-8 की बालिकाओं को रू. 40000/-,
   कक्षा-10 की बालिका को रू. 75000/- एवं
   कक्षा-12 की बालिका को रू. 100000/- का पुरस्कार दिया जायेगा ।
   कक्षा-12 की बालिकाओं को पुरस्कार के अतिरिक्त स्कूटी भी दी जायेगी ।
यह पुरस्कार प्रतिवर्ष 19 नवम्बर को इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर दिया जायेगा ।
गुर्जर इतिहास/ रोजगार से जुडी खबरों /मारवाड़ी मसाला के लिए ब्लॉग  पढे  :-https://gurjarithas.blogspot.com

Previous Post Next Post