google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 How to CCS User registration online |ओनलाईन कमिटमेंट रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

How to CCS User registration online |ओनलाईन कमिटमेंट रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

ओनलाईन कमिटमेंट रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

 

DDO की Mail पर Confirmation आने के बाद सर्वप्रथम Maker द्वारा Login करना है Login के लिये सर्वप्रथम कार्मिक अपनी  SSO ID से Login करें एवं Active Apps पर Click करें जिसमे Commitment Control System दिखाई देगा उस पर Click करने पर आपको CCS Portal पर Redirect किया जायेगा।


Commitment Control System Registration हेतु CCS Portal पर सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका Maker की होगी, DDO का काम केवल Approval for a New Commitment करने का होगा।

पोर्टल खुलने उपर बांयी तरफ तीन लाईनों पर क्लिक करें एवं कमिटमेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें एक फार्म आपके सामनें खुलेगा-

 

 1. New Registration को सेलेक्ट करें।

2. दिनांक में आज की दिनांक भरें।

3. कमिटमेंट टाईप में शिक्षा विभाग के लिये- Employee(Regular/Contractual) or Other/Office Expenses सेलेक्ट करें।

4.कमिटमेंट नाम - Salary and Other Allowances भरें।

5.Commitment Estimate Amount (INR)->>>> आपके कार्यालय में स्वीकृत सभी बजट हेड की राशि का योग जो आपने 2021-22 के आय-व्यय अनुमानक में भरकर (Format 8 Budget Estimate 2021-22 Amount) जमा करवाया था, ये केवल माध्यमिक शिक्षा का और SF CA दोनों का योग होगा।

6. Commencement Year- 2021-22

 7.Commencement Month- April

8.Total Duration Months- 12

9.कमिटमेंट डिसक्रीप्सन- Monthly Payment of Employees Salary and Other Allowances under DDO Code -xxxxx(आपके कार्यालय के डीडीओ कोड) in FY-2021-22

10.सोर्स आफ  बजट- Budget Announcement

11. अनाउंसमेंट वर्ष - 2020-21

12.Serial Number- 123 or Serial No of Announcement

13.अनाउंसमेंट डिसक्रीप्सन- Announcement under Social Services in General Education Head

14.सोर्स आफ फंडिंग- State Fund or Central Sponsored

15.प्रतिशत- SF के लिए-100CA के लिए 60/40 या घोषणा के अनुसार

16.फंडिंग राशि- आपके द्वारा भरी गई अनुमानित राशि के अनुसार स्वतः प्रदर्शित होगी।

यदि संभावित राशि में आपने सभी बजट हेड्स की एसएफ व सीए की राशि सम्मिलित की हो तो पृथक-पृथक बार में उनका प्रतिशत लिखकर एड करें।

17.Select Budget Head- वर्तमान में केवल माध्यमिक शिक्षा के बजट हेड ही शो हो रहे है अतः बारी-बारी से अपने हेड चुनकर उनकी राशि डालकर एड करें।

18. हेड टाईप-Voted or Charged

19.सोर्स आफ फंडिंग-SF or Central Sponcered Sceme

20. एस्टीमेट राशि- आपके बजट हेड में पिछले वर्ष जो बजट प्रस्तुत किया था उसमें से आगामी वर्ष का संभावित व्यय लिखें एवं एड पर Click करें।

21.दस्तावेज अपलोड - दस्तावेजों में प्रत्येक बजट हेड का प्रपत्र-8 (संभावित व्यय 2021-22 जो बजट आपने पिछले वर्ष प्रस्तुत किया था) को अपलोड कर एड करें यदि अन्य दस्तावेज भी हो तो बारी बारी से अपलोड कर एड करें।

Save पर क्लिक करने पर आपका Commitment केवल Draft में  Save होगा जिसको आप  Edit भी कर सकते है एवं  Save & Forward से आपका Commitment DDO Forward हो जायेगा एवं Maker को Commitment ID मिल जायेगी जिसका उपयोग Paymanager पर बिल बनाने के लिए भी किया जा सकेगा।

 

धन्यवाद।

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post