google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 सफल होने के लिए समय प्रबंधन जरूरी!

सफल होने के लिए समय प्रबंधन जरूरी!

सफल होने के लिए समय प्रबंधन जरूरी! 

समय बहुत मूल्यवान है। इसीलिए हर काम के लिए टाइम मैनेज करना काफी अहम होता है। अगर आप टाइम मैनेज को लेकर सतर्क नहीं हैं तो ये आपके लिए कष्टकारी बन सकती है। 


समय को नियंत्रित नहीं किया जा सकता पर संतुलित करना संभव है और हमारे हाथों में है। अक्सर बचपन में आपने मां-बाप या टीचर से सुना होगा कि समय से उठो, समय से खाओ ,समय से टहलो-घूमो और समय से घर वापस आ जाओ वगैरह-वगैरह। ये सभी सभी समय को ही संतुलित करने क लिए बताए जा रहे थे। ताकि उस समय चीजें हमारे परिस्थिति के अनुकूल हो सकें।

परेशान न हो टाइम मैनेजमेंट को लेकर हम आपको यहां कुछ टिप्स बता रहे हैं।

लक्ष्य तय करें

समय मैनेज करने और करियर में तरक्की करने के लिए लक्ष्य तय होना बेहद जरूरी है। अगर करियर ग्रोथ में लक्ष्य सेट होना महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। ग्राहम बेल ने एक बार कहा था कि जिन लोगों के पास एक गोल होता है, वो तेजी से कामयाबी की ओर बढ़ते हैं। लक्ष्य तय करने वाले लोग वक्त के अनुसार न सिर्फ काम करते हैं बल्कि लक्ष्य को मजबूत करने पर ज्यादा बल देते हैं। ऐसे लोग बिना काम के टाइम बर्बाद करने से बचते हैं।

मानसिक शांति जरूरी!

वर्क को लेकर ज्यादा स्ट्रेस न लें। अगर आप वर्क लोड को लेकर स्ट्रेस रखेंगे तो न सिर्फ आपका काम प्रभावित होगा बल्कि आप भी हमेशा चिंतित दिखेंगे। टाइम को मैनेज करने और गोल को पाने के लिए दिमाग का शांत रहना बहुत जरूरी है। अगर आप किसी एग्जाम को क्लियर करना चाहते हैं और पूरे दिन एक बंद कमरे में पढ़ाई करते हैं तो आपको थोड़ी देर के लिए बाहर निकलकर घूमना चाहिए। चार दीवारी से बाहर निकलने से दिमाग शांत होता है और आपका विजन ज्यादा क्लियर होगा।

चुनौतियों का सामना करें!

अक्सर देखा जाता है कि लोग चुनौती के आते ही व्याकुल हो जाते है। वो कैसे भी करके उस चुनौती से पीछा छुड़ाना चाहते हैं। अपने आपको परखने के लिए लाइफ में जितनी भी चुनौती मिले, उसे एक्सेप्ट कर उन पर खरे उतरने की कोशिश करें। इससे आप लक्ष्‍य के एक कदम और नजदीक पहुचेंगे। साथ ही आपके अंदर कॉन्‍फिडेंस आएगा और आप मजबूत बनेंगे।


Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post