‼️RKSMBK-2 नवीनतम अपडेट ‼️
नमस्कार साथियों जैसा कि आप सभी को विदित है कि आज से RKSMBK-2 शुरू हो रहा है।
ध्यान रखने योग्य विशेष बातें-
💫⏩ सर्वप्रथम यह सुनिश्चित करें कि आपने RKSMBK-2 हेतु एप्प को अपडेट कर लिया है।
💫⏩ अब आपको आज से निर्धारित समय सारणी के अनुसार RKSMBK-2 का आयोजन करना है।
💫⏩ शत-प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
💫⏩ RKSMBK-2 आकलन का समय 10.30 से 11.30 निर्धारित है।
💫⏩ समय व विषय जिसका आकलन होना है, का विशेष ध्यान रखे क्योंकि फ्लाइंग/उड़न दस्ता निर्धारित समय सारणी अनुसार ही आपके यहां पहुंचेगी।
💫⏩ विद्यार्थियों को 10.15 तक निर्धारित सीट पर बिठा देवे।
💫⏩ आकलन शीट( प्रश्न-पत्र) वितरण एवं संकलन में परीक्षा गोपनियता बनाए रखे।
💫⏩ जिस दिन जिस विषय का आकलन निर्धारित है उसकी ओसीआर सेमडे एप्प पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जावें।
💫⏩ विभाग की सख्त हिदायत है- जीरो चीटीन्ग टॉलरेंस ।
अत: सतर्क रहे, सुनिश्चित रहे।
💫⏩ सबसे महत्वपूर्ण बात- दिनांक 17 से 20 तक शालादर्पण पर विद्यार्थी उपस्थिति हर हाल में 2 बजे से पूर्व करनी है।
💫⏩ यह उपस्थिति विभाग द्वारा RKSMBK-2 से संबंधित डेटा तैयार करने में उपयोग में ली जावेगी।
💫⏩ इसी से ओसीआर अपलोड का प्रतिशत निर्धारित किया जावेगा।
💫⏩ RKSMBK-1 के दौरान कई विद्यालयों के छात्र उपस्थिति व ओसीआर अपलोड स्थिति में अंतर पाया गया ।
💫⏩ अत: इस बात को सुनिश्चित करें कि जो ओसीआर अपलोड हो रही है उनकी छात्र उपस्थिति भी हो।
💫⏩ क्योंकि RKSMBK-2 आकलन का समय निर्धारित है , अत: निर्धारित समय में ही शत-प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थिति सुनिश्चित की जावे।
💫⏩ संस्था प्रधान महोदय शालादर्पण पर छात्र उपस्थिति ऑनलाइन करवाते समय विशेष ध्यान रखे।
💫⏩ क्योंकि शालादर्पण पर छात्र उपस्थिति एक बार होने के पश्चात किसी भी लेवल पर संशोधन का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है।
💫🌟उम्मीद है आप सभी RKSMBK-2 का आयोजन सफलतापूर्वक पूर्ण करेंगे।
https://chat.whatsapp.com/HfCxLOpigJs1Kj3WkV9FzL
🙏🏻धन्यवाद🙏🏻