RKSMBK-2 नवीनतम अपडेट !

RKSMBK-2 नवीनतम अपडेट !

‼️RKSMBK-2 नवीनतम अपडेट ‼️
नमस्कार साथियों जैसा कि आप सभी को विदित है कि आज से RKSMBK-2 शुरू हो रहा है।

ध्यान रखने योग्य विशेष बातें-
💫⏩ सर्वप्रथम यह सुनिश्चित करें कि आपने RKSMBK-2 हेतु एप्प को अपडेट कर लिया है।
💫⏩ अब आपको आज से निर्धारित समय सारणी के अनुसार RKSMBK-2 का आयोजन करना है।
💫⏩ शत-प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थिति सुनिश्चित करें। 
💫⏩ RKSMBK-2  आकलन का समय 10.30 से 11.30 निर्धारित है।
💫⏩ समय व विषय जिसका आकलन होना है, का विशेष ध्यान रखे क्योंकि फ्लाइंग/उड़न दस्ता निर्धारित समय सारणी अनुसार ही आपके यहां पहुंचेगी।
💫⏩ विद्यार्थियों को 10.15 तक निर्धारित सीट पर बिठा देवे।
💫⏩ आकलन शीट( प्रश्न-पत्र) वितरण एवं संकलन में परीक्षा  गोपनियता बनाए रखे।
💫⏩ जिस दिन जिस विषय का आकलन निर्धारित है उसकी ओसीआर सेमडे एप्प पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जावें। 
💫⏩ विभाग की सख्त हिदायत है-  जीरो चीटीन्ग टॉलरेंस ।
अत: सतर्क रहे, सुनिश्चित रहे।
💫⏩ सबसे महत्वपूर्ण बात- दिनांक 17 से 20 तक  शालादर्पण पर विद्यार्थी उपस्थिति  हर हाल में 2 बजे से पूर्व करनी है।
💫⏩ यह उपस्थिति विभाग द्वारा RKSMBK-2 से संबंधित डेटा तैयार करने में उपयोग में ली जावेगी।
💫⏩ इसी से ओसीआर अपलोड का प्रतिशत निर्धारित किया जावेगा।
💫⏩ RKSMBK-1 के दौरान कई विद्यालयों के छात्र उपस्थिति व ओसीआर अपलोड स्थिति में अंतर पाया गया ।
💫⏩ अत: इस बात को सुनिश्चित करें कि जो ओसीआर अपलोड हो रही है उनकी छात्र उपस्थिति भी हो।
💫⏩ क्योंकि RKSMBK-2 आकलन का समय निर्धारित है , अत: निर्धारित समय में ही शत-प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थिति सुनिश्चित की जावे।
💫⏩ संस्था प्रधान महोदय शालादर्पण पर छात्र उपस्थिति ऑनलाइन करवाते समय विशेष ध्यान रखे।
💫⏩ क्योंकि शालादर्पण पर छात्र उपस्थिति एक बार होने के पश्चात किसी भी लेवल पर संशोधन का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है।
💫🌟उम्मीद है आप सभी RKSMBK-2 का आयोजन सफलतापूर्वक पूर्ण करेंगे।
https://chat.whatsapp.com/HfCxLOpigJs1Kj3WkV9FzL
🙏🏻धन्यवाद🙏🏻

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post