पर
घर पग ना मैलणो,
कित्ती करें मनवार ।
अरज
करे है आपने,
भारत री सरकार ।।1
कोरोना
ने रोकणो,
पहले रूकजो आप ।
नी
रूक्या जै आज तो,
पछै रहत पछताप ।।2
दवा
नहीं इण रोग री,
बचिया ही उपचार ।
हैं
रती भर मिनखपणो,
मत आजो थे बा'र ।।3
हाथ
मिलाणो छोड ने,
दूर सूं नमस्कार ।
मास्क
लगा ने बोलजो,
ओ ही है उपचार ।।4
साबु
सूं हाथ धोवजो,
दिन में दस-दस बार ।
तो
ही रुकसी देस में,
कोरोना परसार ।।5
कोरोना
रे कोप सूं,
मचियो हाहाकार ।
मिनख
हुवो तो मानजो,
मत आजो थै बा'र ।।6
पुलिस
खड़ी है सड़क पर,
सब री पहरेदार ।
ऐकर
मन सूं बोलजो,
इन की जय जयकार ।।7
अठी
उठी नी जावणो,
घर में कर विसराम ।
मान
सला सरकार री,
पूरण होसी काम ।।8
ठंडी
चीजों सूं भला,
करजो थै परहेज ।
पछै
भली थै खावजो,
थोड़ी करलो जेज ।।9
जै
चावो थै देस में,
कल खुशियों रो ताज ।
सरकारी
आदेश को,
सगळा मानो आज ।।10
खबर
सही अखबार री,
जिण रो कर परसार ।
झूठी
अफवा इण घड़ी,
मत मानो नर नार ।।11
भारत
रो परधान भी,
सबनै जोड़े हाथ ।
समय
बितावो आपरो,
घरवालों रै साथ ।।12
धरती
रे भगवान री,
सेवा आठो याम ।
दूर
करे ऐ रोग ने,
आप करो विसराम ।।13
भामासा
भी जोर रो,
कर रहिया उपकार ।
घर
में बैठे कीजिए,
इन का भी सत्कार ।।14
संकट
री इण टेम में,
सब करजो उपकार ।
भूखे
पेट गरीब ने,
रोटी री मनवार ।।15
काळाबाजारी
कठी,
मत करजो रै सेठ ।
मजबूरी
रो फायदो,
कितोक भरसी पेट ।।16
सीएम
ने सलाम है,
सजग करिया प्रांत ।
काफी
हद तक हो गयो,
कोरोना भी शांत ।।17
मिलनै
री वैळा नहीं,
मन सूं राखो मेळ ।
घर
वासो भगवान रो,
मत मानो थै जेळ ।।18
पढ़ो
किताबों ज्ञान री,
और पढ़ो अखबार ।
दुनिया भर री खबर सूं,
पावो सच्चो सार ।।19
घर
बैठा मत भूलजो,
करलो वांने याद ।
जिण
रै कारण दैस री,
सीमाएं आबाद ।।20
इक्कीस
दोहे हर दिन,
पढ़ता रहजो आप ।
नरेंद्र
मोदी री वीणती,
घर ने राखो साफ ।।21