मैं
चाहता हूँ....
कई
महीनो बाद,
तुम
एक रोज़ मुझे Call करो,
और
वो Call, Receive ही न की जाये...
फिर
तुम एक और कोशिश करो,
Call करने की,
और
फिर Receive न हो...
फिर
एक अरसे बाद,
तुम्हे
थोड़ी फ़िक्र हो,
तुम
Message करो मुझे...
वो
Messages
जिसका
कोई भी जवाब
अब
कभी नहीं आएगा...
फिर
तुम सच में
थोडे
और परेशान हो जाओ...
तुम
सोचो मेरे बारे में,
मेरी
हर बात,
मेरी
आवाज़,मेरा
चेहरा...
तुम्हारे
लिए मेरी फ़िक्र..
मेरे
साथ बिताया हर एक लम्हा..
फिर
तुम मुझे एक और Call करो,
और
फिर कोई Response न मिले,
तुम
फिर मुझे Message करो,
जिसका
कोई जवाब न मिले..
तुम
अचानक बहुत बेचैन हो जाओ,
तुम्हें
सब कुछ याद आता रहे,
तुम
लगातार मेरे बारे में सोचो...
तुम्हे
सब कुछ याद आये..
सब
कुछ...
और
एक दिन जब तुम्हें नींद न आये..
बस
मेरी याद आये...
तुम
मुझे Social Media पर ढूँढो..
फिर
Message करो..
फिर
Call करो..
फिर
कोई जवाब न मिले..
तब
तुम Phone Gallery खोलकर..
मेरी
तस्वीरें देखो...
तुम्हे
गुस्सा आये,
चीढ
हो, तुम्हे
रोना आये..
तुम्हें
एहसास हो
कि
मैं किस हाल में रह रहा हूँ..?
परेशान
होना क्या होता है..?
टूट
जाना क्या होता है...?
फिर
कुछ अच्छा ही नहीं लगेगा..
तब
तुम हर जगह मुझे ही ढूँढो,
रह
रह मेरी बातों को याद करो,
मेरी
ठिठोलियो को याद करो,,
मेरी
मस्तियाँ तुम्हे हर जगह बिखरी नजर आए,
मेरी
नादानियां तुम्हे रह रह सताए,
मेरा
आना जाना तुम्हे हर ओर नजर आए,,
मेरा
तुम्हारे लिए हाजिर होना, तुम्हारी चिंताओं में तुम्हारे साथ
फिक्रमंद होना,
तुम्हारे
आनंद में साथ साथ नाच करना, तुम्हारे एक फोन पर तुम कहो वहां आ जाना,
क्योंकि
मैं चाहता हूँ..
तुम
एक बार महसूस कर सको..
वो
सब
जो
मैं करता हूँ...!!
दोस्तो
,, ये स्थिति हम में से कोई नही चाहेगा,
में
किसी को खोना नही चाहता,
ओर
तुम भी तो नहीं ना,
जिंदगी
जी रहे थे उसे गोर से देखने का मौका मिला है
,, देख लो,, पहचान लो,
कौन
है दोस्त जान लो, कौन है भाई जान लो,
कौन
है पत्नी जान लो,,कौन है बहन जान लो,
मा
बाबा बीवी बच्चे दोस्त सबको जान लो, सबकी फिक्र है
तो अब खुद की फिक्र कर लो , खुद के लिए नही तो उनके लिए कर लो,
तुम
दुनिया के लिए एक शख्स हो , पर किसी एक शख्स के लिए पूरी दुनिया हो ,
खुद
को बचा लो कइयों की दुनिया बच जाएगी ,
घरो
में रुक जाओ ना, कुछ देर थम जाओ ना,,
जिंदगी
का इंटरवेल है इसे the end नही करोंना।।
घर
से ही कोरोना को bye bye करोना।।
Tags:
मारवाड़ी मसाला