Current Affairs 14 June 2020 | Current Affairs 2020 June | Current News Hindi for EXAM
Q1- ऑपरेशन डेजर्ट चेज़ किस राज्य में शुरू किया गया है ?
Ans- राजस्थान
Ans- राजस्थान
· यह ऑपरेशन एक एंटी-जासूसी ऑपरेशन है जो 2019 में सैन्य इंटेलिजेंस
द्वारा शुरू किया गया था।
द्वारा शुरू किया गया था।
· इसमें कई लोगों को आधिकारिक
गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत गिरफ्तार किया गया
था।
गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत गिरफ्तार किया गया
था।
Q2- हुबली
स्टेशन की लम्बाई कितनी होगी जो दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म बनने जा
रहा है?
Ans- 1,400 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा होगा।
स्टेशन की लम्बाई कितनी होगी जो दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म बनने जा
रहा है?
Ans- 1,400 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा होगा।
· वर्तमान में , गोरखपुर रेलवे प्लेटफार्म सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है जो 1,366
मीटर लंबा है।
मीटर लंबा है।
Q3- "मैडल ऑफ द आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया" से किसे सम्मानित किया जायेगा ?
Ans- शोभा शेखर
·
भारतीय
संगीतकार और ऑस्ट्रेलिया के कलाकृती संगीत
संगठन की संस्थापक शोभा
शेखर को
"मैडल ऑफ द आर्डर
ऑफ ऑस्ट्रेलिया" से सम्मानित किया जाएगा।
भारतीय
संगीतकार और ऑस्ट्रेलिया के कलाकृती संगीत
संगठन की संस्थापक शोभा
शेखर को
"मैडल ऑफ द आर्डर
ऑफ ऑस्ट्रेलिया" से सम्मानित किया जाएगा।
·
यह पुरुस्कार ऑस्ट्रेलिया में समुदाय
या वैश्विक अथवा घरेलू
स्तर पर किए उत्कृष्ट योगदान करने
वाले व्यक्तियों को प्रदान
किया जाता
है।
यह पुरुस्कार ऑस्ट्रेलिया में समुदाय
या वैश्विक अथवा घरेलू
स्तर पर किए उत्कृष्ट योगदान करने
वाले व्यक्तियों को प्रदान
किया जाता
है।
ऑस्ट्रेलिया
·
राजधानी:-
कैनबरा
राजधानी:-
कैनबरा
·
प्रधानमंत्री:-
स्कॉट मारिसन
प्रधानमंत्री:-
स्कॉट मारिसन
·
मुद्रा:-
ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
मुद्रा:-
ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
Q4- हाल ही में किस संस्थान ने
कोविड-19 के लिए एक कृत्रिम
बुद्धिमत्ता आधारित परीक्षण किट विकसित की है?
Ans- आईआईटी हैदराबाद
कोविड-19 के लिए एक कृत्रिम
बुद्धिमत्ता आधारित परीक्षण किट विकसित की है?
Ans- आईआईटी हैदराबाद
· आईआईटी हैदराबाद के मुताबिक, कोविड-19
के संक्रमण की जांच के लिए
तैयार किट की कीमत 550 रुपये रखी गई है.
के संक्रमण की जांच के लिए
तैयार किट की कीमत 550 रुपये रखी गई है.
Q5- किस राज्य सरक़ार ने 'नौकरी पोर्टल' लांच किया है ?
Ans- पश्चिम बंगाल
Q6- इस्तेमाल किए मास्क को डिस्पोज करने के लिए "BIN-19" अभियान किस राज्य ने लॉन्च किया है ?
Ans- केरल
· केरल के कोचिन में स्थित एक
स्टार्टअप वीएसटी मोबलिटी सॉल्यूशनंस द्वारा इस्तेमाल किए मास्क को डिस्पोज करने
के लिए "BIN-19" और "UV SPOT" नामक डिवाइस लॉन्च किया गया
है।
स्टार्टअप वीएसटी मोबलिटी सॉल्यूशनंस द्वारा इस्तेमाल किए मास्क को डिस्पोज करने
के लिए "BIN-19" और "UV SPOT" नामक डिवाइस लॉन्च किया गया
है।
· इस स्वचालित मशीन से
पर्यावरणीय क्षति को रोकने में मदद मिलेगी और इससे इस्तेमाल किए गए मास्क के
निपटान की समस्या का भी समाधान होगा पाएगा।
पर्यावरणीय क्षति को रोकने में मदद मिलेगी और इससे इस्तेमाल किए गए मास्क के
निपटान की समस्या का भी समाधान होगा पाएगा।
Q7- ब्रिटेन की सरकार ने लंदन के साउथहॉल स्थित सर हेनरी हैवलॉक सड़क का नाम बदलकर
किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?
किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?
Ans- गुरु नानक मार्ग –
·
ब्रिटेन की सरकार
ने लंदन के साउथहॉल स्थित सर हेनरी हैवलॉक सड़क का नाम बदलकर गुरु नानक मार्ग रखने की घोषणा की है.
ब्रिटेन की सरकार
ने लंदन के साउथहॉल स्थित सर हेनरी हैवलॉक सड़क का नाम बदलकर गुरु नानक मार्ग रखने की घोषणा की है.
Q8- सड़क परिवहन मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से वाहनों के
सभी दस्तावेजों की वैलिडिटी कब तक बढ़ा दी है?
सभी दस्तावेजों की वैलिडिटी कब तक बढ़ा दी है?
Ans- 30 सितम्बर –
·
सड़क परिवहन
मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस समेत
सभी दस्तावेजों की वैलिडिटी को 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया है.
सड़क परिवहन
मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस समेत
सभी दस्तावेजों की वैलिडिटी को 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया है.
Q9- हाल ही में गेंद को चमकाने
के लिए लार का उपयोग करने पर प्रतिबंध किसके द्वारा लगा दिया है?
Ans- अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट परिषद
के लिए लार का उपयोग करने पर प्रतिबंध किसके द्वारा लगा दिया है?
Ans- अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट परिषद
·
हाल ही में
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग करने पर
प्रतिबंध लगा दिया है.
हाल ही में
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग करने पर
प्रतिबंध लगा दिया है.
·
साथ ही टेस्ट मैच
में खिलाड़ियों को अपनी जर्सी और स्वेटर के अगले हिस्से पर 32 इंच के लोगो को लगाने की मंजूरी दी है.
साथ ही टेस्ट मैच
में खिलाड़ियों को अपनी जर्सी और स्वेटर के अगले हिस्से पर 32 इंच के लोगो को लगाने की मंजूरी दी है.
Q10- हाल ही चर्चा में अनुच्छेद-32 का सम्बन्ध किससे है ?
Ans- संवैधानिक उपचारों का अधिकार (रिटो के माध्यम से)
·
उच्चतम न्यायालय (SC) व उच्च
न्यायालय (HC) के द्वारा
मौलिक अधिकारों को लागू करवाने हेतु सरकार को आदेश व निर्देश दिया जा सकता है।
·
मौलिक अधिकारों का संरक्षण कर्ता उच्चतम न्यायालय (SC) व उच्च
न्यायालय (HC) को बनाया
गया है।
·
इनकी अवहेलना होने पर अनु० – 32 व 226 के तहत न्यायालय पांच रिट जारी कर
सकता है।
·
बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus)
बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus)
·
परमादेश (Mandamus)
परमादेश (Mandamus)
·
प्रतिषेध (Prohibition)
प्रतिषेध (Prohibition)
·
उत्प्रेषण (Certiorary)
उत्प्रेषण (Certiorary)
·
अधिकार पृच्छा (Quo-Warranto)
अधिकार पृच्छा (Quo-Warranto)
·
उच्चतम न्यायालय केवल मौलिक अधिकारों
के हनन की स्थिति में ही रिट जारी कर सकता है जबकि उच्च न्यायालय मौलिक अधिकारों
के अलावा अन्य मामलों में भी रिट जारी कर सकता है।
उच्चतम न्यायालय केवल मौलिक अधिकारों
के हनन की स्थिति में ही रिट जारी कर सकता है जबकि उच्च न्यायालय मौलिक अधिकारों
के अलावा अन्य मामलों में भी रिट जारी कर सकता है।
·
उच्चतम न्यायालय अनुच्छेद 32 के तहत
दायर रिट की सुनवाई से मना नहीं कर सकता जबकि अनुच्छेद 226 के तहत
उच्च न्यायालय सुनवाई के लिये याचिका स्वीकार करने से मना कर सकता है क्योंकि
अनुच्छेद 226 मौलिक अधिकारों का भाग नहीं है।
उच्चतम न्यायालय अनुच्छेद 32 के तहत
दायर रिट की सुनवाई से मना नहीं कर सकता जबकि अनुच्छेद 226 के तहत
उच्च न्यायालय सुनवाई के लिये याचिका स्वीकार करने से मना कर सकता है क्योंकि
अनुच्छेद 226 मौलिक अधिकारों का भाग नहीं है।
·
सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार, आरक्षण
मौलिक अधिकार नहीं है अत: आरक्षण के
उल्लंघन पर अनुच्छेद 32 के तहत रिट स्वीकार करना अनिवार्य नहीं
है।
सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार, आरक्षण
मौलिक अधिकार नहीं है अत: आरक्षण के
उल्लंघन पर अनुच्छेद 32 के तहत रिट स्वीकार करना अनिवार्य नहीं
है।
Tags:
CURRENT AFFAIRS - 2020