Q1- केंद्र सरकार ने बीएस-6 वाहनों के लिए नया दिशा निर्देश जारी करते
हुए कितने सेंटीमीटर का हरे रंग का स्टीकर लगाने का निर्देश जारी किया है?
Ans. 1 सेंटीमीटर –
·
केंद्र सरकार ने बीएस-6 वाहनों के लिए नया दिशा निर्देश जारी करते हुए हर 1-1 सेंटीमीटर का हरे रंग का स्टीकर लगाने निर्देश जारी किया है जिस पर रजिस्ट्रेशन डिटेल्स लिखी होंगी.
·
इस नियम को 01 अक्टूबर 2020 से लागू कर दिया जायेगा.
Q2- हाल ही मे
सरकार ने PMKSY – PDMC के तहत राज्य सरकारों को
कितने करोड़ रुपए देने की घोषणा की है?
Ans- 4000 करोड़
Ans- 4000 करोड़
· भारत सरकार ने वर्ष 2020 – 21 के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
PMKSY-PDMC में प्रति बूंद अधिक फसल ( Per Drop More Crop ) घटक के तहत राज्य सरकारों को 4000 करोड
रुपए आवंटित करेगी।
Q3- भारत में एशियाई शेरों की
आबादी में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
Ans- 29%
Ans- 29%
·
भारत में एशियाई शेरों की आबादी में 29% की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है
·
एशियाई शेरों की संख्या 2015 में 523 से बढ़कर 2020 में 674 को गई है।
·
पश्चिमी गुजरात में स्थित गिर अभ्यारण में यह जंगली शेर पाए
जाते है
Q4- बालश्रम निषेध दिवस कब मनाया
जाता हैं?
Ans- 12 जून
Ans- 12 जून
·
12 जून को प्रतिवर्ष बालश्रम
निषेध दिवस World Day Against Child Labour के रूप में मनाया जाता हैं।
·
इसको मनाने का मुख्य उद्देश बाल मजदूरी और इसके खिलाफ लोगों
में जागरूकता बताने के लिए किया जाता हैं।
·
वर्ष 2020 के लिए “बच्चों को कोविड-19 महामारी” के दौरान बचाना है.
Q5- हाल ही में कोनसे देश की सेना ने Accurate
News प्रदान करने के लिए फेसबुक
Facebook
का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है?
Ans- म्यांमार
·
म्यांमार की सेना ‘तातमाडॉ ( Tatmadaw ) ने लोगों को सटीक समाचार Accurate
News प्रदान
करने के लिए फिर से फेसबुक का उपयोग कर रही है।
म्यामार
·
म्यांमार
की राजधानी: नैपीटाव
·
म्यांमार
की मुद्रा: बर्मी केत
·
म्यांमार
के राष्ट्रपति: विन माइंट
Q6- रेटिंग एजेंसी फिच के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-2022 में भारत की GDP ग्रोथ
कितनी रहने का अनुमान लगाया है?
Ans- 9.5 प्रतिशत
Ans- 9.5 प्रतिशत
· फिच रेटिंग्स विश्व की तीन सबसे बड़ी
रेटिंग एजेंसियों में से एक है,
· अन्य दो प्रमुख एजेंसियां मूड़ीज़ और स्टैण्डर्ड एंड पूअर्स हैं।
· फिच का मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क में
स्थित है।
Q7-किस
ई-कॉमर्स कंपनी ने स्कूल के बच्चो के लिए “स्कूल
फॉर होम” स्टोर लॉन्च किया है?
Ans- अमेज़न –
· ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने स्कूल के बच्चो के
लिए “स्कूल फॉर होम” स्टोर लॉन्च किया है.
·
जिससे बच्चों की स्कूल व पढ़ाई से जुड़ी सभी जरूरी चीजें एक साथ उपलब्ध होंगी.
Q8- मारुति सुजुकी इंडिया ने वाहन ऋण के लिए
किस फाइनेंस के साथ समझौता किया है?
Ans- महिंद्रा फाइनेंस –
·
मारुति सुजुकी इंडिया ने वाहन ऋण के लिए महिंद्रा फाइनेंस के साथ समझौता किया
है.
·
इस समझोते के अनुसार, ग्राहक कार ऋण के लिए महिंद्रा फाइनेंस के व्यापक विकल्पों का लाभ उठा सकते
हैं.
Q9- सरकार ने बांस पर लगने वाले
सीमा शुल्क को 10%
से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है ?
Ans- 25 %
Ans- 25 %
· भारत सरकार ने तत्काल
प्रभाव से बांस आयात पर लगने वाले सीमा शुल्क 10% से बढ़ाकर 25% कर दिया है।
· बांस आयात पर सीमा शुल्क
बढ़ाने का निर्णय आत्मनिभर भारत अभियान के तहत घरेलू बांस के उपयोग को प्रोत्साहित
करने के लिए लिया गया था।
Q10- “तुरंत प्रथा ’ कार्यक्रम क्या है?
Ans-
सेंट्रल बोर्ड ऑफ
इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स (CBIC) ने कारोबार करने में
आसानी के लिए “तुरंत रीति-रिवाज” नाम से एक प्रमुख कार्यक्रम शुरू किया।
· यह प्रस्ताव सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ नियमित इंटरफ़ेस को समाप्त करने में मदद करेगा
अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC)–
· अध्यक्षता – एम. अजीत कुमार
· स्थापना –
1 जनवरी 1964
· मुख्यालय – नई दिल्ली
Tags:
CURRENT AFFAIRS - 2020