Q1- अंतरर्राष्ट्रीय सहकारिता
दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 4 July
· प्रत्येक वर्ष जुलाई के
पहले शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सहकारिता के बारे में जागरूकता बढ़ाने
के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाता है.
· इस वर्ष 2020 में, जलवायु परिवर्तन से निपटने
के लिए सहकारी समितियों के योगदान पर ध्यान केंद्रित करते हुए 4 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जा रहा है।
· संयुक्त राष्ट्र स्थापना -24 oct 1945
· मुख्यालय – न्यूयॉर्क ( USA )
· सदस्य देश -193
· अध्यक्ष – एंटोनियो गुटेरेस
Q2- हाल ही में विश्व बैंक ने
सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए कितने मिलियन डॉलर
के “इमरजेंसी रेस्पोंस
कार्यक्रम” को मंजूरी दी है?
Ans- 750 मिलियन डॉलर
Ans- 750 मिलियन डॉलर
· इस कार्यक्रम का उद्देश्य COVID – 19 संकट से बुरी तरह प्रभावित
हुए सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यमों ( MSME ) को वित्तीय सहायता प्रदान
करना है।
MSME
Micro Small and Medium Enterprises
· सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम स्थापना -2007
· मुख्यालय – नई दिल्ली
· विश्व बैंक स्थापना – जुलाई 1944
· मुख्यालय – वाशिंगटन DC
· अध्यक्ष – डेविड मालपास
Q3- ‘ फ्यूचर ऑफ एजुकेशन – नाइन मेगा ट्रेंड्स पुस्तक का विमोचन किसने ने
किया है?
Ans- एम वैंकेया नायडू
Ans- एम वैंकेया नायडू
· इस पुस्तक को CA वी पट्टाभि राम द्वारा लिखा
गया हैं।
· इस वर्चुअल इवेंट को ICT अकादमी द्वारा होस्ट किया
गया था।
· एम . वेंकैया नायडू हमारे
देश के उपराष्ट्रपति है
· ICT अकादमी मुख्यालय – चैन्नई, तमिलनाडु
· अध्यक्ष – लक्ष्मी नारायणन
Q4- हाल ही में किसने “Drug Discovery Hackathon
2020” लांच किया है?
Ans- रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और डॉ. हषर्वर्धन
Ans- रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और डॉ. हषर्वर्धन
·
अपनी तरफ की पहली राष्ट्रीय पहल है।
·
जो दवा की खोज प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए शुरू की गई है।
Q5- किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी
ने जर्मनी में PSD
बैंक नॉर्ड ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है?
Ans- सुमित नागल
Ans- सुमित नागल
Q6- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट परिषद ICC के अंतरिम चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त
किया गया है?
Ans- इमरान ख्वाजा
Ans- इमरान ख्वाजा
Q7- किस सोशल नेटवर्किंग
प्लेटफार्म ने टिकटॉक इंस्पायर्ड वीडियो ऐप लास्सो को बंद करने की घोषणा की है?
Ans- फेसबुक
· सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म
फेसबुक ने टिकटॉक इंस्पायर्ड वीडियो ऐप लास्सो को बंद करने की घोषणा की है.
· 10 जुलाई के बाद यह एप्प इस्तेमाल करने योग्य
नहीं रहेगा.
Q8- जियो प्लेटफार्म्स ने हाल
ही में कौन सा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लांच किया है?
Ans- जियोमीट –
· जियो प्लेटफार्म्स ने हाल
ही में जियोमीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लांच किया है. जो की गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.
· इस एप्प के माध्यम से एक बार में डायरेक्ट कॉल्स सपोर्ट
के साथ 100 पार्टिसिपेंट्स के साथ
मीटिंग कर सकते है.
· जिसके लिए यूजर को मोबाइल
नंबर और ईमेल से साइन-अप करना होगा.
Q9- श्रीकांत माधव वैद्य ने हाल
ही में किस पेट्रोलियम कंपनी के चेयरमैन का कार्यभार संभाला है?
Ans- आईओसीएल –
Ans- आईओसीएल –
· श्रीकांत माधव वैद्य ने हाल
ही में भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड IOCL के चेयरमैन का कार्यभार संभाला है.
· उन्होंने 30 जून 2020 को सेवानिवृत हुए संजीव
सिंह की जगह अपना कार्यभार संभाला है.
Q10- राजस्थान में 100 एकड़ में दुनिया का कौन सा
सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की गयी है?
Ans- तीसरा –
Ans- तीसरा –
· राजस्थान में 100 एकड़ में दुनिया का तीसरा
सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की गयी है. जिसका डिजाइन भी फाइनल कर लिया गया है और बनने
में करीब 350 करोड़ रुपए की लागत आएगी.
· मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम और
मेलबर्न स्टेडियम के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा.
· यह जयपुर से 25 किलोमीटर दूर चोंप गांव में
बनाया जाएगा।
Tags:
CURRENT AFFAIRS - 2020