Q1- "इंतज़ार आप का"
अभियान किस राज्य सरकार ने
शुरू किया है ?
Ans- मध्य प्रदेश
Ans- मध्य प्रदेश
· मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड
ने "इंतज़ार आप का" नामक एक नया अभियान शुरू
किया है।
· यह अभियान राज्य के पर्यटन स्थलों
पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर शुरू किया गया
है।
Q2- हाल ही में किस भारतीय लेखक को ग्रेट इमिग्रेंट्स 2020 का अवार्ड प्रदान किया गया
है?
Ans- सिद्धार्थ मुखर्जी
Ans- सिद्धार्थ मुखर्जी
· यह पुरुस्कार कैंसर
विशेषज्ञ सिद्धार्थ मुखर्जी और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के
प्रोफेसर राज चेट्टी को दिया गया है।
· 2014 में मुखर्जी को पद्म श्री
से सम्मानित किया गया था.
Q3- "महा" जॉब पोर्टल किस राज्य सरकार ने लॉन्च
किया है ?
Ans- महाराष्ट्र
Ans- महाराष्ट्र
· महाराष्ट्र सरकार द्वारा
राज्य में "महा" रोजगार पोर्टल का शुभारंभ किया गया
है।
· यह जॉब पोर्टल राज्य के
नागरिकों को पुनः रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।
Q4- झारखण्ड सरकार ने कोरोना के
कारण प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले निम्न में से किस मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है?
Ans- श्रावणी मेला
Ans- श्रावणी मेला
· झारखंड सरकार ने कोरोना
वायरस संक्रमण के खतरे से बचने के लिए इस साल सालाना आयोजन को स्थगित करने का
निर्णय लिया है. हर साल सावन महीने में
देवघर में श्रावणी मेला के आयोजन होता है.
Q5- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई 2020 को किस राज्य के रीवा जिले में एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे?
Ans- मध्य प्रदेश
Ans- मध्य प्रदेश
·
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एशिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है.
·
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 750 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
Q6- ऑस्कर विजेता इतालवी एनिनो मोरिकोन (Ennio Morricone) का निधन हो गया है , वे कौन थे ?
Ans- फिल्म संगीतकार
Ans- फिल्म संगीतकार
·
ऑस्कर विजेता इतालवी फिल्म संगीतकार एनिनो मोरिकोन का निधन।
Q7-एपल ने इंटरनेट पालिसी के तहत एपल स्टोर से कितने चीनी गेम्स
एप्प हटा दिए है?
Ans- 4500 गेम्स ऐप –
·
एपल ने इंटरनेट
पालिसी के तहत एपल स्टोर से 4500 गेम्स एप्प हटा दिए है.
·
चीनी सरकार द्वारा
1 जुलाई से जारी की
गई इंटरनेट पालिसी के तहत एपल को अपने चीनी ऐप स्टोर से 4500 से ज्यादा
गेम्स हटाने पड़े हैं.
Q8- कार खरीदने वालों को फाइनेंसिंग में आसानी देने की उद्देश्य
से किस कंपनी ने एक्सिस बैंक के साथ कोलोबोरेशन किया है?
Ans- मारुति सुजुकी –
· कार खरीदने वालों को फाइनेंसिंग में आसानी
देने की उद्देश्य से मारुति सुजुकी ने एक्सिस बैंक के साथ कोलोबोरेशन किया है.
· इस कोलोबोरेशन के साथ ही एक्सिस बैंक हर
कैटेगरी के ग्राहकों के लिए ऑटो लोन का ऑफर कर रही है.
Q9- नेपाल ने हाल ही में 6 महीने के बाद किस देश के बीच के सीमा व्यापार मार्ग को फिर से खोल दिया है?
Ans- चीन –
· नेपाल ने हाल ही में 6 महीने के बाद चीन के बीच के सीमा व्यापार मार्ग को फिर से खोल दिया है.
·
जिसे कोरोना वायरस महामारी की वजह से बंद कर दिया गया था.
· फिलहाल अभी दोनों देशों के बीच केवल एक तरफ से
माल परिवहन की शुरुआत की गई है.
Q10- किस देश में विदेशी कामगारों को लेकर अप्रवासी कोटा विधेयक
लाया गया है?
Ans- कुवैत –
Ans- कुवैत –
· कुवैत देश में विदेशी कामगारों को लेकर
अप्रवासी कोटा विधेयक लाया गया है.
·
इसे मंजूर होने के बाद 8 लाख भारतीयों को वापस भारत आना पड़ेगा.
· इस अप्रवासी कोटा विधेयक में खाड़ी देश में
विदेशी कामगारों की संख्या में कटौती की जाएगी.
Tags:
CURRENT AFFAIRS - 2020