Q1- फिनो पेमेंट्स बैंक ने नाबालिग बच्चों के
लिए कोनसी योजना लॉन्च की है?
Ans. बचत
खाता
·
फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने 6 जुलाई 2020 को 10 साल से अधिक एवं 18 साल से कम उम्र वाले नाबालिग बच्चों के
लिए बचत खाता “भविष्य” लॉन्च किया है।
· इसमें बच्चों की जरूरतों को ध्यान में
रखकर एकाउंट खुलवाया जा सकता है।
· फिनो पेमेंट्स बैंक ने फिलहाल उत्तरप्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश में यह सुविधा शुरू
की है।
·
इसे बाद में अन्य राज्यों में लॉन्च किया जाएगा।
Q2- हाल ही में
किस राज्य में पहला ऑनलाइन निष्ठा ( NISHTHA
) कार्यक्रम शुरू किया गया है?
Ans- आंध्र प्रदेश
Ans- आंध्र प्रदेश
·
स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के लिए अपनी तरह का यह सबसे बड़ा
शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है .
·
निष्ठा योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों में महत्वपूर्ण सोच को
प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित और सुसज्जित करना है।
Q3- हाल ही में किस राज्य में
स्मृति वन का उद्घाटन किया गया है?
Ans- उत्तराखंड
Ans- उत्तराखंड
·
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरेला पर्व
के अवसर पर देहरादून में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक स्वर्गीय जीत सिंह नेगी की
पुण्य स्मृति में पौधा लगा कर स्मृति वन का उद्घाटन किया है।
·
उत्तराखंड राजधानी – देहरादून / गैरसैंण
·
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
·
राज्यपाल – बेबी रानी मौर्य
Q4- हाल ही में किस राज्य सरकार
ने हेल्थ सर्विसेज़ ऑन योर डोरस्टेप Health
Services on Your Doorstep पहल शुरू की है ?
Ans- महाराष्ट्र
Ans- महाराष्ट्र
·
Health Services on Your
Doorstep में अलग अलग टीमें बनाई जाएंगी और यह टीमें पूरे महाराष्ट्र
राज्य में कोरोना पॉसिटीव मरीजों का इलाज करेंगी।
·
महाराष्ट्र राजधानी – मुंबई
·
मुख्यमंत्री – उद्धव ठाकरे
·
राज्यपाल – भगत सिंह कोश्यारी
Q5- रेलवे द्वारा प्राइवेट सेक्टर की मदद से
चलाई जाने वाले प्राइवेट ट्रेनों का पहला सेट किस वर्ष आयेगा?
Ans- 2023
· रेलवे द्वारा प्राइवेट सेक्टर की मदद से
चलाई जाने वाले प्राइवेट ट्रेनों का पहला सेट 2023 तक
लांच करने की घोषणा की है.
· जिसके मुताबिक, 12 ट्रेनें
होंगी सभी 151 ट्रेनों को 2027 तक पेश कर दिया जाएगा.
Q6- मशहूर कॉमेडियन जगदीप ने 1975 में आई “शोले” फिल्म के किस किरदार से नाम कमाया?
Ans- सूरमा भोपाली
·
भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर कॉमेडियन जगदीप जाफरी का 8 जुलाई को मुम्बई
में निधन हो गया।
·
उन्होंने 1975 में आई अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र अभिनीत
फिल्म “शोले” में सूरमा भोपाली
का किरदार निभाकर काफी नाम कमाया था।
·
अभिनेता जगदीप का वास्तविक नाम
सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था।
·
उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।
Q7-कोरोना महामारी के दौरान विदेशों से
भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए भारतीय नौसेना ने किस नाम से अभियान चलाया?
Ans- ऑपरेशन समुद्र सेतु
·
कोरोना महामारी के चलते भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए भारतीय
नौसेना द्वारा ऑपरेशन समुद्र सेतु चलाया गया।
·
5 मई 2020 को शुरू हुए इस 55 दिन के अभियान
में भारतीय नौसेना विदेशों से 3 हजार 992 भारतीय नागरिकों को वापस लेकर आई।
Q8- शेडोंग बिनानी रोंगन सीमेंट में अपनी पूरी
92.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला किस
भारतीय कम्पनी ने किया है?
Ans- कृष्णा होल्डिंग्स
·
अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट कम्पनी की सहायक कम्पनी कृष्णा होल्डिंग्स ने
चीन के शेडोंग बिनानी रोंगन सीमेंट में अपनी पूरी 92.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है।
·
कम्पनी अपनी पूरी इक्विटी हिस्सेदारी 120 मिलियन अमरीकी डालर में बेचेगी।
Q9- दुनिया तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
किस राज्य में बनने जा रहा है?
Ans- राजस्थान
Ans- राजस्थान
·
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम राजस्थान में बनेगा।
· यह स्टेडियम 100 एकड़ जमीन में बनेगा।
· इस पर करीब 350 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
· स्टेडियम का निर्माण राजस्थान क्रिकेट
एसोसिएशन आरसीए करवाएगा।
·
इस स्टेडियम में एक साथ 75 हजार दर्शक बैठ
सकेंगे।
Q10- भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले विदेशी और देशी प्रशिक्षकों की
प्रशिक्षण अवधि अब कितने साल की होगी?
Ans-चार साल
Ans-चार साल
·
भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले विदेशी और देशी प्रशिक्षकों की
प्रशिक्षण अवधि अब चार साल की होगी।
·
खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय खेल मंत्रालय
ने यह फैसला किया है।
·
बार-बार कोच बदलने से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ता है।
·
टोक्यो ओलिम्पिक्स को अगले साल तक स्थगित किए जाने के मद्देनजर सभी विदेशी
प्रशिक्षकों का कांट्रेक्ट अगले साल 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है।
22 JULY 2020 करंट अफेयर्स हिंदी
Tags:
CURRENT AFFAIRS - 2020