25 JULY 2020 DAILY CURRENT AFFAIRS RAJASTHAN
Q1- हाल ही में FIFA ने 2022 का विश्वकप किस देश में आयोजित करने की घोषणा की है?
Ans. क़तर
· FIFA पूरे विश्व में फुटबॉल खेल को FIFA
रेगुलेट करता है।
· FIFA - Fédération International de Football Association
· FIFA स्थापना -21 मई 1904
· FIFA मुख्यालय
-ज़्यूरिख ( स्विटज़रलैंड )
Q2- हाल ही में ICC के स्लाइवा प्रतिबंध नियम का उल्लंघन करने वाले पहले क्रिकेटर
कौन बने है?
Ans- डोम सिबली
Ans- डोम सिबली
·
डोम सिबली इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी है।
·
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद स्थापना :- 15 जून 1909
·
मुख्यालय :- दुबई
·
CEO :- मनु साहनी
·
अध्यक्ष :- शशांक मनोहर
Q3- इंटरनेट स्पीड में जून में 187 देशो की वर्ल्ड रैकिंग में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
Ans- 129वे स्थान
Ans- 129वे स्थान
· इंटरनेट स्पीड में जून में 187
देशो की वर्ल्ड रैकिंग में भारत 129वे स्थान
पर रहा है.
· जून माह की ग्लोबल रैंकिंग में भारत को 187 देशों के
बीच 129 रैंकिंग
हासिल हुई है.
· भारत में औसत मोबाइल डाउलोडिंग स्पीड 34.67Mbps रही है जबकि अपलोडिंग स्पीड 11.01 Mbps रही है.
Q4- ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने किस कंपनी में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के अगस्त में फ्लिपकार्ट होलसेल
सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की है?
Ans- वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
Ans- वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
· ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
में 100% हिस्सेदारी
का अधिग्रहण करने के अगस्त में फ्लिपकार्ट होलसेल सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की
है.
· वॉलमार्ट इंडिया,
बेस्ट प्राइस कैश-एंड-कैरी बिजनेस का संचालन करती
है.
Q5- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने रिकरिंग पेमेंट्स के लिए कौन
सी सुविधा शुरू की है?
Ans- यूपीआई ऑटो-पे
·
भारतीय राष्ट्रीय
भुगतान निगम यान एनपीसीआई ने रिकरिंग पेमेंट्स के लिए यूपीआई ऑटो-पे सर्विस शुरु
की है जिससे यूपीआई उपयोग करने वाला यूजर मोबाइल बिल, बिजली बिल, ईएमआई
भुगतान, एंटरटेनमेंट/ओटीटी
सब्सक्रिप्शन जैसे भुगतान किसी भी यूपीआई ऐप के जरिये कर सकेंगे.
Q6- एलआईसी ने किस स्टील कंपनी में जून तिमाही में
हिस्सेदारी बढ़ाकर 11.08 प्रतिशत कर दिया है?
Ans- टाटा स्टील
·
एलआईसी ने टाटा
स्टील कंपनी में जून तिमाही में हिस्सेदारी को 2 प्रतिशत से अधिक बढाकर 11.08 प्रतिशत
कर दिया है.
·
लेकिन अगर अन्य
कंपनियों की हिस्सेदारी मिला दें तो टाटा स्टील में बीमा कंपनियों की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत से अधिक
हो गयी है.
Q7- सुप्रीम कोर्ट ने इनकम टैक्स विभाग को किस
टेलिकॉम कंपनी को 833 करोड़ रुपए का रिफंड देने का आदेश दिया है?
Ans- वोडाफोन आइडिया
·
सुप्रीम कोर्ट ने
इनकम टैक्स विभाग को वोडाफोन आइडिया टेलिकॉम कंपनी को 833 करोड़ रुपए का
रिफंड देने का आदेश दिया है.
·
वोडाफोन आइडिया ने
हाल ही में एजीआर के लिए 15 साल का समय मांगा था.
Q8- ‘मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना’ किस राज्य द्वारा लागु की गयी है ?
Ans- दिल्ली
· दिल्ली
के मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना को मंजूरी दे दी है इसके तहत अगले
छह से 7 महीने
में राशन की होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी और साथ ही इसे केंद्र सरकार की एक राष्ट्र
एक राशन कार्ड योजना से जोड़ दिया जाएगा।
· इस योजना से लाभार्थियों के घर पर ही राशन
पहुंचाया जाएगा जिसके लिए अभी उन्हें राशन की दुकानों पर जाना पड़ता है।
· इस योजना से 2016 के पीडीएस दुकानों के माध्यम से दिल्ली
के लाखों लोगों को लाभ होगा।
· वर्तमान
में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत रियायती राशन प्रदान किया जाता
है और यह नया कार्यक्रम अधिनियम के लाभों को जोड़ देगा।
Q9- ‘वन-स्टॉप शॉप’ योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गयी ?
Ans- राजस्थान
Ans- राजस्थान
· राजस्थान
मंत्रिमंडल द्वारा वन-स्टॉप शॉप योजना को मंजूरी प्रदान की गयी है इस योजना के तहत
प्रवासी उद्यमियों को राजस्थान में अधिक से अधिक औद्योगिक निवेश के लिए आमंत्रित
किया है।
· यह
योजना ।
· कोविड-19 महामारी
की वर्तमान स्थिति में उद्योगों को पुनर्जीवित करने के लिए लाभ प्रदान करेगा। 10 करोड़
रुपये से अधिक का निवेश करने की चाह रखने वाले अब राज्य उद्योग विभाग के निवेश
संवर्धन ब्यूरो के अधीन स्थापित वन स्टॉप शॉप में एक छत के नीचे 98 प्रकार
की मंजूरी प्राप्त कर सकेंगे।
Q10- किसान मित्र योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गयी है ?
Ans- हरियाणा
Ans- हरियाणा
· किसान
मित्र योजना हरियाणा राज्य द्वारा शुरू की गयी है किसान मित्र योजना का उद्देश्य
राज्य के किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना हैं और यह योजना राज्य के किसानों
पशुपालन डेयरी बागवानी छोटे किसानों को प्रेरित करने के लिए शुरू की गयी है.
25 JULY 2020 DAILY CURRENT AFFAIRS RAJASTHAN
Tags:
CURRENT AFFAIRS - 2020