महत्वपूर्ण
प्रश्नोत्तर
Q1- ग्वालियर-चंबल एक्सप्रेस-वे का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा
जाएगा ?
Ans. अटल बिहारी वाजपेयी
IMP. FACT –
IMP. FACT –
· मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर इसकी घोषणा की है.
· चंबल एक्सप्रेस-वे, चंबल नदी के किनारे राजस्थान के कोटा शहर
और उत्तर प्रदेश के इटावा शहर को आपस में जोड़ेगा.
Q2- भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और पहलवान विनेश
फोगाट को किस खेल अवार्ड के लिए चुना गया है?
Ans- राजीव गांधी खेल रत्न
IMP. FACT –
· भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और पहलवान विनेश फोगाट
को “राजीव गांधी खेल
रत्न” अवार्ड के
लिए चुना गया है.
· साथ ही मनिका बत्रा और मरियप्पन थंगावेलू के लिए खेल रत्न के
लिए सिफारिश की गई है.
राजीव गांधी खेल रत्न-
·
यह भारत
गणराज्य का सर्वोच्च खेल सम्मान है।
·
यह पुरस्कार
युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।
·
यह पुरस्कार
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर प्रारंभ किया गया है।
·
वर्ष 1991-92 में प्रथम राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विश्वनाथन आनंद को प्रदान किया गया
था।
Q3- एंटी ड्रोन सिस्टम किसने विकसित किया
है ?
Ans- DRDO
Ans- DRDO
IMP. FACT –
· यह एंटी ड्रोन सिस्टम किसी भी ड्रोन हमले से बचाने की क्षमता
रखता है और साथ ही छोटे से छोटे ड्रोन को तीन किलोमीटर के दायरे में आने से रोकता
है.
·
DRDO –Defence
Research and Development Organisation
·
रक्षा अनुसंधान
एवं विकास संगठन
·
स्थापना – 1958
·
मुख्यालय – नई दिल्ली
· अध्यक्ष – जी. सतीश रेड्डी
Q4- WHO की किस मुख्य वैज्ञानिक को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का विशेष
पुरस्कार मिला है ?
Ans- सौम्या स्वामीनाथन
Ans- सौम्या स्वामीनाथन
IMP. FACT –
· सौम्या स्वामीनाथन को यह पुरस्कार राज्य में कोविड-19 महामारी
से लड़ने संबंधी परामर्श देने में उनकी भूमिका के लिए दिया गया है.
·
WHO –World
Health Organization
·
विश्व स्वास्थ्य
संगठन
·
स्थापना – 7 अप्रैल 1948
·
मुख्यालय – जिनेवा
(स्विट्ज़रलैंड)
· अध्यक्ष – टैड्रोस ऐडरेनॉम
Q5- किस राज्य सरकार ने Yellow Chain एकीकृत ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है ?
Ans- नागालैंड
IMP.
FACT –
·
नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू
रियो ने राज्य के लोगों को स्थायी व्यवसाय बनाने के लिए “Yellow Chain” नामक एकीकृत ई-कॉमर्स प्रणाली को शुरू
किया है.
·
नागालैंड –राजधानी – कोहिमा
·
मुख्यमंत्री- नेफ़्यू रियो
Q6- चंद्रयान-2 के द्वारा चंद्रमा के गड्ढों (क्रेटर) की तस्वीरों में से एक
क्रेटर का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
Ans- विक्रम साराभाई
IMP. FACT –
· चंद्रयान-2 के द्वारा चंद्रमा के गड्ढों (क्रेटर) की तस्वीरों में से एक
क्रेटर का नाम “विक्रम साराभाई”
के नाम पर रखा गया है.
· इसरो ने कहा है की चंद्रयान-2 ऑर्बिटर ने साराभाई क्रेटर की तस्वीर ली
है.
· साराभाई क्रेटर उस क्रेटर से पूर्व में करीब 250 से 300 किलोमीटर
दूर है, जहां पर
अपोलो 17 और लूना 21 मिशन उतरे
थे.
Q7- हाल ही में, किस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने हेतु ‘डिजिटल अपनाएं’ अभियान शुरू किया है?
Ans- पंजाब नेशनल बैंक
IMP. FACT –
·
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने एक अभियान
की शुरुआत की है जिसका नाम है ‘डिजिटल अपनाएं’ Digital Apnayen.
·
इस अभियान का
मुख्य उद्देश्य डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना है।
·
इस अभियान के
तहत बैंक RuPay
Debit Card के जरिए पहला वित्तीय लेनदेन करने करने वाले प्रत्येक ग्राहक की
तरफ से पीएम केयर्स फंड में पांच रुपये का योगदान करेगा।
Q8- बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप किसे दी है?
Ans- ड्रीम 11
IMP. FACT –
· बीसीसीआई ने फैंटेसी गेमिंग फर्म ड्रीम-11 को आईपीएल
2020 की टाइटल
स्पॉन्सरशिप दी है.
·
जिसके लिए ड्रीम-11 को 222 करोड़
रुपए देने होंगे.
· यह कॉन्ट्रैक्ट 18
अगस्त से 31
दिसंबर 2020
तक के लिए है और आईपीएल इस बार 19 सितंबर से
10 नवंबर तक
यूएई में होगा.
Q9- गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को किस राज्य
का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
Ans- मेघालय
Ans- मेघालय
IMP. FACT –
· गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मेघालय का नया राज्यपाल
नियुक्त किया गया है.
·
जबकि महाराष्ट्र
के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
· सत्यपाल मलिक का 1
साल में तीसरी बार तबादला किया गया है.
Q10- किस बैंक ने हाल ही में, भारतीय सशस्त्र बल के जवानों के लिए ‘शॉर्य किसान गोल्ड क्रेडिट
कार्ड’ लॉन्च किया है?
Ans- एचडीएफसी
बैंक
IMP. FACT –
· प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक
एचडीएफसी ने भारतीय सशस्त्र बल के जवानों के लिए ‘शॉर्य किसान गोल्ड क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया है.
· ये कार्ड तीनों सेनाओं के जवानों
के अलावा बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीपीबीपी एवं अन्य अर्द्ध सैनिक
बल के जवानों को भी मिल सकेगा।
Plz like &subscribe
my youtube
Tags:
CURRENT AFFAIRS - 2020