google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 20 August Important Quiz

20 August Important Quiz




महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Q1-  ग्वालियर-चंबल एक्सप्रेस-वे का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा जाएगा ?
Ans. अटल बिहारी वाजपेयी
IMP. FACT – 
·   मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर इसकी घोषणा की है.
·   चंबल एक्सप्रेस-वे, चंबल नदी के किनारे राजस्थान के कोटा शहर और उत्तर प्रदेश के इटावा शहर को आपस में जोड़ेगा.

Q2- भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और पहलवान विनेश फोगाट को किस खेल अवार्ड के लिए चुना गया है?
Ans- राजीव गांधी खेल रत्न
IMP. FACT – 
·    भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और पहलवान विनेश फोगाट को राजीव गांधी खेल रत्नअवार्ड के लिए चुना गया है.
·    साथ ही मनिका बत्रा और मरियप्पन थंगावेलू के लिए खेल रत्न के लिए सिफारिश की गई है.
राजीव गांधी खेल रत्न-
·      यह भारत गणराज्य का सर्वोच्च खेल सम्मान है।
·      यह पुरस्कार युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।
·      यह पुरस्कार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर प्रारंभ किया गया है।
·      वर्ष 1991-92 में प्रथम राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विश्वनाथन आनंद को प्रदान किया गया था।

Q3- एंटी ड्रोन सिस्टम किसने विकसित किया है ?
Ans- DRDO
IMP. FACT – 
·   यह एंटी ड्रोन सिस्टम किसी भी ड्रोन हमले से बचाने की क्षमता रखता है और साथ ही छोटे से छोटे ड्रोन को तीन किलोमीटर के दायरे में आने से रोकता है.
·   DRDO –Defence Research and Development Organisation
·   रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
·   स्थापना – 1958
·   मुख्यालय नई दिल्ली
·   अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी

Q4- WHO की किस मुख्य वैज्ञानिक को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का विशेष पुरस्कार मिला है ?
Ans- सौम्या स्वामीनाथन
IMP. FACT – 
·   सौम्या स्वामीनाथन को यह पुरस्कार राज्य में कोविड-19 महामारी से लड़ने संबंधी परामर्श देने में उनकी भूमिका के लिए दिया गया है.
·   WHO –World Health Organization
·   विश्व स्वास्थ्य संगठन
·   स्थापना – 7 अप्रैल 1948
·   मुख्यालय जिनेवा (स्विट्ज़रलैंड)
·   अध्यक्ष टैड्रोस ऐडरेनॉम

Q5- किस राज्य सरकार ने Yellow Chain एकीकृत ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है ?
Ans- नागालैंड
IMP. FACT –
·      नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने राज्य के लोगों को स्थायी व्यवसाय बनाने के लिए “Yellow Chain” नामक एकीकृत ई-कॉमर्स प्रणाली को शुरू किया है.
·      नागालैंड राजधानी कोहिमा
·      मुख्यमंत्री- नेफ़्यू रियो


Q6- चंद्रयान-2 के द्वारा चंद्रमा के गड्ढों (क्रेटर) की तस्वीरों में से एक क्रेटर का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
Ans- विक्रम साराभाई
IMP. FACT –
·    चंद्रयान-2 के द्वारा चंद्रमा के गड्ढों (क्रेटर) की तस्वीरों में से एक क्रेटर का नाम विक्रम साराभाईके नाम पर रखा गया है.
·    इसरो ने कहा है की चंद्रयान-2 ऑर्बिटर ने साराभाई क्रेटर की तस्वीर ली है.
·    साराभाई क्रेटर उस क्रेटर से पूर्व में करीब 250 से 300 किलोमीटर दूर है, जहां पर अपोलो 17 और लूना 21 मिशन उतरे थे.

Q7- हाल ही में, किस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने हेतु डिजिटल अपनाएंअभियान शुरू किया है?
Ans- पंजाब नेशनल बैंक
IMP. FACT – 
·     सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने एक अभियान की शुरुआत की है जिसका नाम है डिजिटल अपनाएं’ Digital Apnayen.
·      इस अभियान का मुख्य उद्देश्य डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना है।
·      इस अभियान के तहत बैंक RuPay Debit Card के जरिए पहला वित्तीय लेनदेन करने करने वाले प्रत्येक ग्राहक की तरफ से पीएम केयर्स फंड में पांच रुपये का योगदान करेगा।


Q8- बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप किसे दी है? 
Ans- ड्रीम 11
IMP. FACT – 
·    बीसीसीआई ने फैंटेसी गेमिंग फर्म ड्रीम-11 को आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप दी है.
·    जिसके लिए ड्रीम-11 को 222 करोड़ रुपए देने होंगे.
·    यह कॉन्ट्रैक्ट 18 अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक के लिए है और आईपीएल इस बार 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा.

Q9- गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को किस राज्य का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
Ans- मेघालय
IMP. FACT – 
·    गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मेघालय का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
·    जबकि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
·    सत्यपाल मलिक का 1 साल में तीसरी बार तबादला किया गया है.

Q10-   किस बैंक ने हाल ही में, भारतीय सशस्त्र बल के जवानों के लिए शॉर्य किसान गोल्ड क्रेडिट कार्डलॉन्च किया है?
Ans- एचडीएफसी बैंक

IMP. FACT – 
·      प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने भारतीय सशस्त्र बल के जवानों के लिए शॉर्य किसान गोल्ड क्रेडिट कार्डलॉन्च किया है.
·      ये कार्ड तीनों सेनाओं के जवानों के अलावा बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीपीबीपी एवं अन्य अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को भी मिल सकेगा।


Youtube channel - www.youtube.com/c/BabuGurjar
      Plz like &subscribe my youtube

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post