सरकार ने 31 दिसंबर तक मोटर वाहन दस्तावेज़ों की वैधता बढ़ाई
·
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर
वाहन दस्तावेज़ों की वैधता को 31 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है।
·
मंत्रालय ने पहले मोटर वाहन अधिनियम और
केंद्रीय मोटर वाहन नियमों से संबंधित दस्तावेज़ों की वैधता के विस्तार के बारे
में इस साल 30
मार्च और 9 जून को सलाह
जारी की थी।
·
यह सलाह दी गई कि 30 सितंबर तक
फिटनेस, परमिट, लाइसेंस, पंजीकरण या
किसी अन्य संबंधित दस्तावेज़ों की वैधता को वैध माना जा सकता है।
·
देश भर में COVID-19 के कारण
स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
·
इस कदम से परिवहन संबंधी सेवाओं का लाभ उठाने
में नागरिकों की मदद करने की संभावना है
लेखक चेतन भगत की 'वन अरेंज मर्डर' सितंबर में लॉन्च होगी
·
चेतन भगत द्वारा लिखित ‘वन अरेंजर्ड
मर्डर’ नामक पुस्तक 28 सितंबर, 2020 को विश्व
स्तर पर जारी की जाएगी।
·
यह भगत का नौवां उपन्यास और कुल मिलाकर 11 वीं पुस्तक
होगी।
·
उनकी आखिरी रिलीज ‘द गर्ल इन
रूम 105’ थी।
वन अरेंजर्ड मर्डर -
- यह एक अरेंज मैरिज
की पृष्ठभूमि में एक मर्डर है। इस पुस्तक पर हास्य, प्रेम और भरोसेमंद
भारतीय पात्रों का आरोप लगाया गया है और इसमें गहन सस्पेंस है।
·
महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Q1- डिजिटल कार्ड योजना कहाँ शुरू की गई है ?
Ans. चण्डीगड़
IMP. FACT –
IMP. FACT –
· डिजिटल कार्ड योजना के तहत हर व्यक्ति की
एक हेल्थ ID तैयार की जाएगी और इस हेल्थ कार्ड में
प्रत्येक व्यक्ति का मेडिकल रिकॉर्ड होगा.
· पंजाब राज्य की राजधानी चण्डीगड़ है .
· चण्डीगड़ केंद्र शाषित प्रदेश है
Q2-NCERT द्वारा किए सर्वे के अनुसार कितने प्रतिशत छात्रों के पास ऑनलाइन कक्षाओं में
भाग लेने के लिए लैपटॉप या स्मार्ट फोन नहीं है ?
Ans-27%
Ans-27%
IMP. FACT –
· NCERT –National Council of Educational Research
and Training राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद
· स्थापना – 1961
· मुख्यालय – नई दिल्ली
· अध्यक्ष -रमेश पोखरियाल
· डायरेक्टर – हरुषिकेश सेनापती
Q3- किस कंपनी ने The Anywhere
School नामक नई पहल की शुरुआत
की है ?
Ans- गूगल
Ans- गूगल
IMP.
FACT –
·
Google ने
बच्चों की पढ़ाई को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए ‘The
Anywhere School’ नामक एक नई पहल को लॉन्च किया है
·
इसमें यूजर्स को एक या दो नहीं
बल्कि 50 नए फीचर्स की सुविधा मिलेंगी और यूजर्स इनका लाभ Meet, Classroom, G Suite और Google के अन्य प्लेटफॉर्म से उठा सकते हैं.
·
गूगल –गूगल एक तरह का इंटरनेट सर्च इंजन है.
·
स्थापना – सितंबर 1998
·
मुख्यालय – कैलिफोर्निया (USA)
·
संस्थापक – सर्गेई ब्रिन /लैरी पेज
·
CEO – सुंदर
पिचाई
Q4-किस क्रिकेटर को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 मिला है ?
Ans- रोहित शर्मा
IMP.
FACT –
·
रोहित शर्मा (क्रिकेट), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (कुश्ती), रानी रामपाल (हॉकी), मरियप्पन थंगावेलु (पैरा एथलीट) को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिला है .
·
रोहित शर्मा इस पुरस्कार को पाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए है.
·
इससे पहले सचिन तेंदुलकर, M.S धोनी और विराट कोहली को यह पुरस्कार मिल
चुका है.
·
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ
पुरस्कार है.
Q5- रेलिगेयर हेल्थ इन्शोरेंस कंपनी लिमिटेड (Religare Health insurance Company Limited) का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
Ans- Care health insurance
IMP. FACT –
· Religare
Health insurance Company Limited –
· रेलिगेयर हेल्थ इन्शोरेंस भारत की इन्शोरेंस कंपनी है.
· स्थापना –2012
· मुख्यालय – नई दिल्ली
· MD&CEO
Mr. Anuj Gulati
Q6-किस मंत्रालय ने नई उड़ान योजना को शुरू किया है ?
Ans-अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय
IMP. FACT –
· नई उड़ान योजना सिविल सेवा परीक्षा की
तैयारी में अल्पसंख्यक समुदायों के युवाओं की मदद करेगी
Q7- किसने हरित पथ नामक मोबाइल एप विकसित किया है ?
Ans- NHAI
IMP. FACT –
·
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)
ने वृक्षारोपण की निगरानी के लिए ‘हरित पथ’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है.
·
NHAI –भारत में जीतने भी राष्ट्रीय राजमार्ग है उनकी देख रेख और बनाने का कार्य NHAI
करता है.
·
NHAI –National Highways
Authority of India
·
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
·
स्थापना –
1995
·
मुख्यालय –
नई दिल्ली
·
अध्यक्ष –
सुखबीर सिंह संधू
Q8- भारतीय रेलवे ने 6 राज्यों में किस अभियान के तहत 6,40,000 से भी अधिक मानव कार्य सृजित
किये है?
Ans- गरीब कल्याण रोजगार अभियान –
IMP. FACT –
· प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी के द्वारा जून 2020 में जारी गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत बड़े पैमाने
पर प्रवासी श्रमिकों को काम देने का घोषणा की थी.
· इस योजना के तहत
भारतीय रेलवे ने 6
राज्यों में (बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश,
ओडिशा,
राजस्थान और उत्तर प्रदेश) में 6,40,000 से भी अधिक मानव कार्य सृजित किये है.
Q9- हाल ही में किसने योग्य दिव्यांग व्यक्तियों को ‘खाद्य सुरक्षा कानून’ में शामिल करने का राज्यों को
निर्देश दिया है?
Ans- केंद्रीय खाद्य मंत्रालय
Ans- केंद्रीय खाद्य मंत्रालय
IMP. FACT –
· केंद्रीय खाद्य
मंत्रालय ने योग्य दिव्यांग व्यक्तियों को ‘खाद्य सुरक्षा कानून’ में शामिल करने का राज्यों
को निर्देश दिया है.
· केंद्रीय खाद्य
मंत्रालय ने कहा है की एनएफएसए के तहत नहीं आने वाले योग्य दिव्यांग व्यक्तियों को
नया राशन कार्ड जारी किया जाए.
Q10- सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता
पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को कब तक बढ़ा दिया गया है?
Ans-31 अक्टूबर 2020
Ans-31 अक्टूबर 2020
IMP. FACT –
· देश में एकता और अखंडता के क्षेत्र योगदान
देने पर दिया जाने वाले वाले सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता
पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को 31
अक्टूबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है.
· इस अवार्ड को सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम
पर शुरू किया गया है.
Plz like
&subscribe my youtube
Tags:
CURRENT AFFAIRS - 2020