स्थायीकरण के
बाद कार्मिक अपनी बीमा कटौती के लिए क्या करे ? उपयोगी जानकारी
वर्तमान में राज्य बीमा कटौती की दर
1-upto 22000 800
2 -22001 to 28500 1200
3-28501 to 46500 2200
4-46501 to 72000 3000
5 -Above 72000 5000
6-Maximum 7000
(2) प्रोबेशन पूर्ण
होने के बाद Next मार्च से SI की कटौती प्रारम्भ की
जाती है। इस हेतु कार्मिक को अपनी sso id से प्रथम घोषणा पत्र भरना पड़ता है वह चाहे तो
पहली बार स्लैब से एक या दो स्टेप आगे की कटौती करवा सकता है उसको उस हिसाब में
प्रीमीयम की राशि अपने घोषणा पत्र में सलेक्ट करनी पड़ती है।
(3) एक अप्रैल को
जिनकी आयु 55 वर्ष से कम है
वह स्केब से एक या दो स्टेप अगली SI की कटौती बढ़ा सकते है। उनको sso id से furthuer contract (अधिक घोषणा) पत्र भरना पड़ता है।
(4) एक अप्रैल को
जिनकी आयु 55 वर्ष या इससे
अधिक हो रही है इनके SI की वर्तमान कटौती
यथावत रहेगी क्योकि SI द्वारा उनके
रिस्क कवर नही की जाती है।
(5) प्रथम या अधिक
घोषणा पत्र भरने से पहले अपने Ddo लॉगिन से पहले कार्मिक की सर्विस डिटेल्स, बेसिक pay एवं नॉमिनी डिटेल्स को
अपडेट करवाया जाना जरूरी है।
(6) SI की वर्तमान
कटौती जो
चल रही है वह किसी भी कारण से कम नही की जा सकती है।
(7) किसी कर्मिक के
प्रोबेशन पूर्ण हो चुका है परन्तु स्थाईकरण एवम वेतन नियमितीकरण नही हुआ है उनके
स्थाईकरण के बाद जब नियमित वेतन का निर्धारण होगा उसके एरियर से मार्च महीने की
प्रथम SI कटौती की जायेगी
एवं उसी समय उसका प्रथम घोषणा पत्र भरा जाएगा।
(8) घोषणा पत्र भरने
से पहले यह सुनिश्चित कर लेवे कि आपकी Sipf id वर्तमान ddo के पास होनी चाहिए अन्यथा भरा गया घोषणा पत्र पुराने वाले ddo की id पर शो होगा।
ऐसी स्थिति में वर्तमान ddo से id को pull
करे या पुराने ddo से id नये ddo को ट्रांसफर करावे।
(09) किसी का वेतन 5 वे या 6ठे वेतनमान में आहरित हो
रहा है उनकी SI की कटौती यथावत
रहेगी उनका जब 7 वे वेतनमान में
फिक्सेशन होने के बाद एरियर बनेगा उसमे SI अंतर की राशि स्लैब अनुसार कटौती हो जाएगी।
(10)जुलाई में
वेतनवृद्धि लगने से SI की कटौती स्लैब
के अनुसार बढ़ जाती है तो उसकी बढ़ोतरी Next मार्च से ही की जाती है।
नोट:- किसी कार्मिक का प्रोबेशन 01/04/20 से
31/03/21 के मध्य पूर्ण हो रहा है और किसी
भी कारण से स्थाईकरण आदेश विलम्ब से जारी होता है तो कार्मिक के उपरोक्त प्रोसेस
से प्रथम SI की कटौती उसके
बनने वाले सेलेरी एरियर से की जायेगी।
नोट:-Pripaymanager में
कार्मिकों की मास्टर डिटेल्स एवं एसआई नम्बर sub ddo/ddo लॉगिन से ही अपडेट हो जाती है। पीडी
मद के कार्मिकों की डिटेल्स HOD से
अपडेट करवाने की आवश्यकता नही है।
नोट:-यदि किसी कार्मिक का ट्रांसफर हुआ है तो पहले
वर्तमान ddo उस कार्मिक की sipf id pull करे अथवा पुराने ddo से sipf id ट्रान्सफर
करावे अन्यथा उसके द्वारा भरा गया प्रथम घोषणा पत्र पुराने ddo की id पर
पहुच जायेगा। sipf id pull एवम transfer करने के लिये दोनों ऑप्शन sipf ddo role में उपलब्ध है।
नोट:-SI की कटौती निर्धारित
स्लैब के अनुसार की जाती है यदि कार्मिक अपनी स्वैच्छा से निर्धारित कटौती से एक
या दो स्लैब अधिक कटौती प्रथम बार से ही करवा सकता है। इसके लिए उसे प्रथम घोषणा
पत्र में तदनुसार प्रीमियम की राशि सलेक्ट कर सब्मिट करनी होती है।