SMILE 3.0 गृहकार्य दिनांक 13 सितम्बर 2021
कक्षा-9 विषय- हिन्दी
बच्चे काम पर
जा रहे हैं –राजेश जोशी
SMILE 3.0 गृहकार्य दिनांक 13सितम्बर 2021
प्रश्न -1. कवि राजेश जोशी की प्रमुख
कृतियों के नाम लिखिए ?
उत्तर - प्रमुख कृतियां- कविता संग्रह, एक दिन बोलेंगे पेड़, मिट्टी का चेहरा, नेपथ्य में हंसी और
दो पंक्तियों के बीच, दो कहानी संग्रह -सोमवार और अन्य कहानियां, कपिल का पेड़, तीन नाटक -जादू जंगल, अच्छे आदमी, टंकारा का गाना आदि
हैं।
प्रश्न -2 कवि राजेश जोशी की साहित्यिक विशेषताए बताइए ?
उत्तर – राजेश जोशी ने कविताओं के अलावा
कहानियाँ, नाटक, लेख और टिप्पणियाँ भी लिखीं। उन्होंने कुछ
नाट्य रूपांतर तथा कुछ लघु फिल्मों के लिए पटकथा लेखन का कार्य भी किया। उनके
द्वारा भतृहरि की कविताओं की अनुरचना भूमिका "कल्पतरू यह भी" एवं
मायकोवस्की की कविता का अनुवाद
"पतलून पहिना बादल" नाम से किए गए है।
प्रश्न -3 प्रस्तुत कविता में कवि ने
क्या प्रश्न उठाया है ?
उत्तर – 'बच्चे काम पर जा रहे हैं' कविता में कवि ने बच्चों के काम पर जाने की समस्या को
प्रमुखता से उभारा है। उन्होंने समाज से प्रश्न किया है कि ऐसा क्या हो गया कि बच्चों को पढ़ने-लिखने की
उम्र में काम पर जाना पड़ रहा है।
समाज के लोग यह सब देखकर भी चुप बैठे हैं। कवि को समाज की यह संवेदनहीनता
और भावशून्यता बड़ी ही भयानक लगती है।
प्रश्न -4 बच्चो को क्या करने का मोका मिलना चाहिए ?
उत्तर – बच्चों को काम पर जाता देखकर हमारे मन में यह विचार आता है कि
इस उम्र में बच्चों को काम करने के बजाय पढ़ने लिखने और खेलने-कूदने का अवसर मिलना
चाहिए ताकि ये मज़दूर न बनकर योग्य नागरिक बने तथा समाज व देश की प्रगति में अपना
योगदान दें।
प्रश्न -5 काम पर जा रहे बच्चो के प्रति हमारा क्या दायित्व है ?
उत्तर मेरे विचार से बच्चों को काम पर इसलिए नहीं भेजा
जाना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों का बचपन नष्ट होता
है। वे जीवन भर के लिए मजदूर बनकर रह जाते हैं। बच्चों का काम पर जाना समाज के माथे पर कलंक है। इस कलंक से बचने के लिए बच्चों से बाल मजदूरी नहीं करवानी चाहिए।