वाइस प्रिंसिपल पदोन्नति पर वेतन निर्धारण

वाइस प्रिंसिपल पदोन्नति पर वेतन निर्धारण




(1) कोई व्याख्याता L 12 में 67000 वेतन आहरित कर रहे है तो वाइस प्रिंसिपल पदोन्नति पर वेतन निर्धारण कैसे होगा?

उत्तर:-इस केस में 26A के लाभ अनुसार एक इंक्रीमेंट सहित pay लेवल 14 में  समान स्टेज एवम समान स्टेज नही होने पर अगली स्टेज पर वेतन निर्धारण होगा।
इस केस में L 14 में 69000 पर वेतन निर्धारण होगा।

(2)व्याख्याता वर्तमान में L-13 मूल वेतन 77900 पर है वाइस प्रिंसिपल में डीपीसी होने पर L-14 में पे फिटिंग कहां पर होगी?

 उत्तर:-जो व्याख्याता  एसीपी ले कर L13 में वेतन आहरित कर रहे है उनको  26 A इंक्रीमेंट का लाभ नही मिलेगा केवल L 14 में सेम स्टेज एवम सेम स्टेज नही होने पर अगली स्टेज पर फिटिंग होगा।
इस केस में L14 में 80000 रु पर वेतन निर्धारण होगा।

(3) जो व्याख्याता एसीपी लगने से  L14 या L15  में वेतन आहरित रहे है उनका वाइस प्रिंसिपल पदोन्नति पर वेतन निर्धारण कैसे होगा?
उत्तर:- इनका  वही वेतन रहेगा जो आहरित कर रहे है ।
 कोई चेंज नही होगा क्योकि वाइस प्रिंसिपल का pay लेवल भी L 14 ही है।

नोट:- (1) वाइस प्रिंसिपल पदोन्नति पर वेतन निर्धारण चयन तिथि से होगा जो काल्पनिक रहेगा एवं उसका आर्थिक लाभ पदोन्नति पर वर्तमान आदेश की पालना में वाइस प्रिंसिपल के पद पर जॉइन करने की तिथि से मिलेगा।

(2) वेतन निर्धारण पुनरीक्षित वेतनमान 2017 के नियम 20(1) के तहत किया जाएगा।


Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post