Immovable
Property Return: अचल सम्पत्ति विवरण’2022 (IPR) में त्रुटि/संशोधन करने की
सम्पूर्ण प्रक्रिया स्टेप by स्टेप ....
★➡ एसएसओ आईडी sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करते हैं ।
★➡ G2G टैब ओपन कर राज काज पर क्लिक करते हैं या राजकाज एप्प सर्च करते हैं ।
★➡ Rajkaj में MY IPR पर क्लिक करने पर Submitted लिखा आएगा Submitted पर क्लिक करने पर आपके द्वारा भरी गई IPR प्रदर्शित होगी ।
नोट :- IPR के लिए Employee corner में IPR विकल्प का चयन करें ।
★➡ अब IPR 2022 पर क्लिक करने पर IPR डाऊनलोड हो जाएगी जिसे चैक करलें । यदि उसमें कोई त्रुटि है या आप कोई करेक्शन करना चाहते हैं तो
Revise IPR पर क्लिक करते हैं एक पॉपअप मैसेज प्रदर्शित होगा जिसे पढ़कर Yes पर क्लिक करें ।
नोट :- Revise IPR द्वारा केवल और केवल एक बार ही Edit/ Correction/Delete कर सकते हैं दुबारा नहीं इसका विशेष ध्यान रहे ।
★➡
अब आप पुनः नए सिरे से IPR भरकर OTP
द्वारा वेरिफाई कर सबमिट करें ।
डाऊनलोड पीडीएफ में Sign वेरिफाई कर प्रिंट कार्यालय में जमा
करादें ।