अचल संपत्ति विवरण आईपीआर (IPR) (Immovable property
return) भरने की संपूर्ण प्रक्रिया
आज
की इस पोस्ट में जानेंगे अचल संपत्ति विवरण आईपीआर (IPR) (Immovable property
return) भरने
की संपूर्ण प्रक्रिया स्टेप by स्टेप ....
1 ➡ sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करते हैं ।
2 ➡G2G टैब ओपन कर राज काज पर क्लिक करते हैं या राजकाज एप्प सर्च करते हैं ।
3 ➡ अचल संपत्ति विवरण (IPR) पर क्लिक करते हैं ।
★ IPR के लिए Employee corner में IPR विकल्प का चयन करें ।
4 ➡IPR पर क्लिक कर अपना डाटा चेक करले प्रोफाइल सही होने पर आगे बढ़े या Next बटन दबाएं ।
★नोट :-प्रोफाइल डाटा गलत होने की स्तिथि में डाटा करेक्शन अवश्य करलें ।
5 ➡ अचल संपत्ति नहीं होने की दशा में :- कार्मिक या परिवार जन के नाम की अचल संपत्ति शून्य होने की स्थिति में Please check to fill IPR with no property return पर क्लिक कर सबमिट करें ।
6 ➡अचल संपत्ति होने की दशा में :-
◆ (i) IPR पहली बार भर रहे हैं तो अचल संपत्ति होने का विवरण भरें और सेव कर सबमिट करें ।
◆ (ii) यदि IPR पहले से भर रखा है तो : - पूर्व में भरे गए IPR को वन बाई वन सेलेक्ट कर अपडेट करें तथा बदलाव के लिए Add/ Delete/Update कर सबमिट करें ।
7 ➡ IPR सबमिट करने के बाद अपना आधार नंबर डालकर OTP के माध्यम से सत्यापित करें ।
8 ➡Submitted IPR का मैसेज आने पर IPR की Pdf सेव करलें या डाउनलोड करलें ।
9 ➡डाऊनलोड पीडीएफ में Sign वेरिफाई कर प्रिंट कार्यालय में जमा करादें ।