SBI Bank नाम से आया E-मेल फर्जी है या सही, पहचान कैसे करें !

SBI Bank नाम से आया E-मेल फर्जी है या सही, पहचान कैसे करें !

कई फेक ईमेल (Fake E-Mail) भी बैंक की आईडी से मिलती जुलती आईडी से भेजे जाते हैं। ये आईडी इतने ज्यादा समान होते हैं कि कभी-कभी एक नजर में पता ही नहीं चलता कि आईडी फर्जी है। ग्राहकों को यही लगता है कि ईमेल बैंक से आया है।


SBI (State Bank of India) ने ग्राहकों को बताया है कि जब भी उन्हें SBI से संचालित होने का दावा करने वाला ईमेल (E-Mail) प्राप्त हो तो वह ईमेल असली है या फर्जी, इसकी पहचान वे कैसे कर सकते हैं। कई फेक ईमेल (Fake E-Mail) बैंक की आईडी से मिलती जुलती आईडी से भेजे जाते हैं।
जांच के लिए ये महत्वपूर्ण जानकारी 

- ईमेल या ईमेल आईडी में गलत स्पेलिंग या ग्रामर की गलतियां दिख रही हों तो समझ जाएं कि मेल फर्जी है।
- ईमेल में दिए गए लिंक का URL भ्रामक लगना
- ईमेल की सब्जेक्ट लाइन का डर, लालच या अत्यावश्यकता की भावना उत्पन्न करने वाला होना।
- ईमेल में संदेहजनक फाइल या लिंक अटैच होना

- मेल में ग्राहक यानी आपके नाम की जगह सामान्य संबोधन होना
केवाईसी अपडेट वाले मैसेज/ईमेल पर रहें ज्यादा सतर्क
अगर आपको किसी एसएमएस या ईमेल में कोई लिंक भेजकर केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है तो सावधान हो जाएं। यह मैसेज/मेल फ्रॉड हो सकता है। एसबीआई का कहना है कि वह अपने ग्राहकों को कभी भी किसी लिंक पर क्लिक करके केवाईसी अपडेट करने जैसे एसएमएस नहीं करता है। अगर ऐसे मैसेज/मेल आएं तो उन पर प्रतिक्रिया न दें और तुरंत report.phishing@sbi.co.in पर सूचित करें।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post