google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Tax Quartly/ क्वार्टली Submit करने पर आयकर राशि मिसमैच है तो जाने इसका समाधान

Tax Quartly/ क्वार्टली Submit करने पर आयकर राशि मिसमैच है तो जाने इसका समाधान

 Tax Quartly/ क्वार्टली भरते समय कई बार ऐसी समस्याएं आती है जिनका समाधान मिल पाना संभव नहीं हो पाता लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नही है आज की इस पोस्ट मे आपके सारे सवाल स्वतः हल हो जायेंगे!





 जब भी अपनी आयकर त्रैमासिक विवरणी चार्टेड अकाउंटेंट को दे उससे पहले अपना आयकर निम्न स्टेप से चेक करें। जब आप आयकर मैच करके  सन्तुष्ट हो जाए तभी आप अपनी इनकम टैक्स क्वार्टरली CA के यहाँ पर सबमिट करें।


(1) google पर Bin view सर्च करे

(2) TAN नम्बर की पूर्ति करे।

(3) Nature of payment में TDS-Salary-Form 24Q सेलेक्ट करे।

(4) AIN में accounts office identification Number भरे। Google पर AIN number of treasury rajasthan सर्च कर लेवे। अजमेर के AIN नम्बर 1014016 है।
अन्य जिलो के AIN नम्बर जानने के लिए दिए लिकं पर क्लिक करें!http://59.163.46.23/tnonline/oltas/GOltasStaticPages15042011/Non-Filer/Jaipur.html
(5) Month of 24G filled में From में month व year select करे। To में भी month व year select करे। 

(6) कैप्चा में पूर्ति करे।

(7) अंत मे Bin view details पर क्लिक करे।

(8) इसके बाद 10 कॉलम का Book Identification Number (Bin) details खुलेगी जिसे आपको माहवार आयकर की कुल कटौती Amount वाले कॉलम में मैन्युअली भरनी है।

(9) इसके बाद आप चेक बॉक्स पर टिक करके verify amount पर क्लिक करे।

(10) अंतिम कॉलम वेरिफिकेशन अलर्ट में आपको Amount matched का सन्देश प्राप्त होने पर आप यह मान सकते हैं कि आपके द्वारा भेजी गई क्वार्टरली बिल्कुल OK है। अगर Mismatch in Amount का मैसेज मिलता हैं तो आप पुनः आयकर कटौती चेक करें।
 
नोट:-इस आर्टिकल्स मे दी गई Tax की तारीख मे परिवर्तन हो सकता है अतः आप विभाग द्वारा जारी तारीखों को प्रमाणित माने!

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post