google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Online निष्ठा ट्रेनिंग कर रहे कार्मिक निष्ठा ट्रेनिंग रिपोर्ट कैसे देखे ?

Online निष्ठा ट्रेनिंग कर रहे कार्मिक निष्ठा ट्रेनिंग रिपोर्ट कैसे देखे ?


 वर्तमान में कोविड-19 से उपजी परिस्थितियों के कारण ऑफलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम लगभग रुक से गए हैं इस परिस्थिति के उत्पन्न होने से अब ऑनलाइन निष्ठा ट्रेनिंग कार्यक्रम शिक्षकों के विभिन्न कौशलो के विकास हेतु चलाए जा रहे हैं। 

निष्ठा प्रशिक्षण की तिथियों की आवश्यकता भी कार्मिकों को TAF अध्यापक मूल्यांकन फार्मेट भरते समय आवश्यकता होती है तो आज की इस पोस्ट मे जानेंगे Report card कैसे निकाले!
कर्मचारी  अपने द्वारा की गई निष्ठा ट्रेनिंग रिपोर्ट इस प्रकार देख कर सकते हैं।
➡️ इस लिंक  https://rajshaladarpan.nic.in/SD4/Home/Staff/Stafflogin.aspx से अथवा शाला दर्पण पर स्टाफ विण्डो में Staff Login में जाकर कार्मिक आईडी ,पासवर्ड व Captcha दर्ज कर लॉगिन करे।
➡️ बायीं और कॉर्नर की आड़ी तीन लकीरो को प्रेस करे। विभिन्न विकल्पो की सूची आपके सामने होगी।
➡️ बीच मे रिपोर्ट सेक्शन पर क्लिक करे।
➡️ निष्ठा ट्रेनिंग रिपोर्ट पर क्लिक करे।
➡️ आप के द्वारा किये गए प्रशिक्षणों की सूची मय विवरण आपके समक्ष होगी।
➡️ इस निष्ठा ट्रेनिंग रिपोर्ट के अंतर्गत निम्न सूचनाए मिलेगी-
1.S.R.  
2.School Name With NIC ID
3.Teacher Name  
4.Mul Post  
5.Mul Subject  
6.Enrollment Date
7.Completion Date  
8.Course Progress (%) 
9.Certiicate Issue Date
10.Assessment Marks
11.Course Name  
12.Batch


Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post