Rajasthan High Court LDC अभ्यार्थियों के लिए विशेष सूचना
जिन अभ्यर्थियों ने पहले कभी टाइपिंग नहीं की है वो इस बात पर विशेष ध्यान दें कि परीक्षा के बाद टाइपिंग के लिए बहुत कम समय दिया जाएगा और उसमें इतनी अच्छी तैयारी नहीं हो पाएगी।
टाइपिंग में हिंदी और English दोनों में मिलाकर 22.5/50 पासिंग मार्क्स है। दोनों में अलग-अलग जैसा कुछ नहीं है। 8000 की डिप्रेशन का मतलब है कि 25-27 Wpm की स्पीड पर ये 100% एक्यूरेसी के हिसाब से है। मतलब आपकी एक्यूरेसी जितनी कम होती जाएगी, स्पीड उतनी अधिक चाहिए होगी तब अनुपात समान हो पाएगा
यानी 90-95% एक्यूरेसी पर आपको 35-40 WPM या इस से अधिक की स्पीड होनी ही चाहिए।
एक बात का सब ध्यान रखें कि वहाँ बैकस्पेस का उपयोग नहीं कर सकते जो लिख दिया वो लिख दिया। वहाँ का माहौल काफी शोर भरा होता है जो आपकी परफॉर्मेंस को डाउन कर देता है इसलिए उसका हिसाब बराबर करने के लिए 40-45 wpm की स्पीड हासिल करें और इसमें कम से कम 2-3 महीने लग जाते है या इससे ज्यादा भी।
Efficiency test की चिंता ना करे उसमें आप 5 दिन की तैयारी में पूरे 50 नंबर ला सकते है, पर टाइपिंग को हल्के में ना ले।
टाइपिंग के लिए Typing master और Sonama software अच्छे है। इसके अलावा ऑनलाइन पर साइट भी है। 9fastfinger और 10 fastfinger दोनों अच्छी है। सब अपनी सहूलियत की हिसाब से इसकी भी तैयारी जारी रखें।
आभार
जिन अभ्यर्थियों ने पहले कभी टाइपिंग नहीं की है वो इस बात पर विशेष ध्यान दें कि परीक्षा के बाद टाइपिंग के लिए बहुत कम समय दिया जाएगा और उसमें इतनी अच्छी तैयारी नहीं हो पाएगी।
टाइपिंग में हिंदी और English दोनों में मिलाकर 22.5/50 पासिंग मार्क्स है। दोनों में अलग-अलग जैसा कुछ नहीं है। 8000 की डिप्रेशन का मतलब है कि 25-27 Wpm की स्पीड पर ये 100% एक्यूरेसी के हिसाब से है। मतलब आपकी एक्यूरेसी जितनी कम होती जाएगी, स्पीड उतनी अधिक चाहिए होगी तब अनुपात समान हो पाएगा
यानी 90-95% एक्यूरेसी पर आपको 35-40 WPM या इस से अधिक की स्पीड होनी ही चाहिए।
एक बात का सब ध्यान रखें कि वहाँ बैकस्पेस का उपयोग नहीं कर सकते जो लिख दिया वो लिख दिया। वहाँ का माहौल काफी शोर भरा होता है जो आपकी परफॉर्मेंस को डाउन कर देता है इसलिए उसका हिसाब बराबर करने के लिए 40-45 wpm की स्पीड हासिल करें और इसमें कम से कम 2-3 महीने लग जाते है या इससे ज्यादा भी।
Efficiency test की चिंता ना करे उसमें आप 5 दिन की तैयारी में पूरे 50 नंबर ला सकते है, पर टाइपिंग को हल्के में ना ले।
टाइपिंग के लिए Typing master और Sonama software अच्छे है। इसके अलावा ऑनलाइन पर साइट भी है। 9fastfinger और 10 fastfinger दोनों अच्छी है। सब अपनी सहूलियत की हिसाब से इसकी भी तैयारी जारी रखें।
आभार