एक वित्तीय वर्ष में कर्मचारी के टैक्स को देखने प्रक्रिया
1. incometax.gov.in साइट ओपन कर Income tax department: Home पर क्लिक करते हैं जिसमें People symbol पर क्लिक करते हैं।
2. यदि नए यूजर हैं तो Register पर क्लिक करते हैं औऱ अपना रजिस्ट्रेशन करते हैं तथा पहले से रजिस्टर्ड यूजर हैं तो Login पर क्लिक कर आईडी में अपना PAN CARD नम्बर डालकर Continue पर क्लिक पासवर्ड लिखकर Continue करने पर OTP आएगा अब OTP डालकर लॉगिन करते हैं।
3. अब आपकी प्रोफ़ाइल खुल जाएगी जिसे चेक कर सकते हैं।
4. Menu (या थ्री लाइन पर क्लिक कर) में efile सेलेक्ट करते हैं।
5. अब efile में Incometax returns पर क्लिक करते हैं तो एक पॉपअप मैसेज आएग जिसमे Continue पर क्लिक करते हैं।
6. Income tax returns में View form 26AS पर क्लिक करते हैं।
7.जिसमें View form 26AS (Tax credit) ओपन करने पर एक नई विंडो खुलती है जिसमें Confirm पर क्लिक करते हैं।
8.अब एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें बॉक्स पर √ कर प्रोसीड पर क्लिक करते हैं।
9. फिर एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें Click view Tax credit (Form 26AS) पर क्लिक करते हैं।
10.फिर एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें :-
Assessment year ने सम्बन्धित Year का चयन करते हैं और View as में HTML का चयन करते हैं ।
11.View/Download पर क्लिक करने पर कर्मचारी के वेतन तथा अन्य स्रोत से वित्तीय वर्ष में काटे गए संपूर्ण टैक्स की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।
जिसका हम मिलान कर अपनी डिटेल चेक कर सकते हैं ।