RKSMBK सिक्को की रिपोर्ट कैसे निकाले
1 सबसे पहले शाला दर्पण लॉगिन करे
2 अब RKSMBK टेब पर क्लिक करें।
3 अब RKSMBK COIN REPORT पर क्लिक करे
4 अब START डेट में माह की प्रथम तारीख एव END डेट में सप्ताह की अंतिम तिथि एव टीचर टाइप में ALL रख कर GO पर क्लिक करे
5 अब उपलब्ध टेबल में स्कूल नाम पर क्लिक करने पर प्रत्येक टीचर का नाम ,पद,टोटल बेज एव टोटल COIN शो होंगे।
6 प्रति टीचर प्रति सप्ताह 100 सिक्के अनिवार्य रूप से प्राप्त करने है तभी आपकी स्कूल रैंकिंग में शामिल होंगी अन्यथा नही होगी।