शाला दर्पण पोर्टल से आपकी बेटी योजना के आवेदन कैसे भरें।
उत्तर- सर्वप्रथम शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल लॉगिन करें।
इसके पश्चात विद्यार्थी टैब में प्रपत्र-9 मे BPL(STATE/CENTER BPL) ✅ करे।
सर्वे क्रमांक व चयन वर्ष भरे।
फिर विधार्थी टैब मे "लाभकारी योजनाओं के लिए अनिवार्य छात्र सूचना"
के अंतर्गत orphans/single parent मे माता/पिता/दोनों जिसकी मृत्यु हो चुकी है को सेलेक्ट कर सेव करें।
अब शाला दर्पण की होम पेज पर "Beneficiary scheme portal" link से स्कूल लॉगिन कर drop down से your daughter plan( आपकी बेटी योजना) select करे।
Three line से पहले स्कूल से प्रत्येक कक्षा के पात्र छात्र प्रदर्शित होंगे उन्हे वेरिफाई करे।
तथा अंत में LOCK OPTION से प्रत्येक कक्षा के छात्र पृथक पृथक ओटीपी( प्रधानाचार्य या शाला दर्पण प्रभारी के मोबाइल नंबर) द्वारा LOCK होंगे