google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर- 11 जुलाई,20 20

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर- 11 जुलाई,20 20



Q1-  राजस्थान ने डेयरी उत्पादों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए कोनसे अभियान की शुरुआत की गई है ?
Ans. प्योर फ़ॉर श्योर
Imp Fact……
·      राजस्थान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा ने सप्ताह भर के शैंपेन को प्योर फ़ॉर श्योरनाम दिया है।
·       यह शैंपेन 8 जुलाई 2020 से 14 जुलाई 2020 तक चलेगा।
·      इसका उद्देश्य दूध और डेयरी उत्पादों की शुद्धता सुनिश्चित करना है।
Q2- हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans- IAS अधिकारी श्री डीबी गुप्ता को
Imp Fact……
·      पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया है।
·      सरकार ने गुरुवार को ही गुप्ता की जगह राजीव स्वरूप को सीएस बना दिया था।
Q3- भारतीय रेलवे ने किस वर्ष तक नेट जीरो कार्बन एमिशन का लक्ष्य रखा है?
Ans- 2030
Imp Fact……
·      भारतीय रेलवे ने वर्ष 2030 तक नेट जीरोकार्बन एमिशन का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए अपनी दशकों से खाली पड़ी ज़मीनों पर सोलर पावर प्लांट लगाने की घोषणा की है.
·       महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट के जरिये ट्रेनों को सोलर पावर से चलाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है.
Q4- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में, किस अधिनियम के तहत लाभार्थियों को चावल / गेहूं प्रदान किया जाता है?
Ans- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम
Imp Fact……
·      मार्च, 2020 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत, अप्रैल से जून तक नि: शुल्क 5 किलो चावल / गेहूं प्रति व्यक्ति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत लाभार्थियों को प्रदान किया जा रहा है।
·      हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को नवंबर 2020 तक आगे बढ़ाने की मंजूरी दी है।
Q5- देश के युवाओं के डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के लिए, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ भागीदारी करने वाली कंपनी का नाम क्या है
Ans- माइक्रोसॉफ्ट इंडिया
Imp Fact……
·      राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ने देश के युवाओं के डिजिटल कौशल को बढ़ाने के लिए Microsoft India Private Limited के साथ साझेदारी की है।
Q6- किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने भारतीय यूजर्स के लिए टिकटॉक जैसा फीचर लांच किया है?
Ans- इंस्टाग्राम
Imp Fact……
·      सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम भारतीय यूजर्स के लिए टिकटॉक जैसा फीचर “Reels” लांच किया है.
·       जो की शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक की तरह ही काम करता है जिसके यूजर ऑडियो फाइल्स या म्यूजिक ट्रैक के साथ 15 सेकेंड का वीडियो बना सकते हैं.
Q7- भारतीय सेना ने हाल ही में कितने ऐप्स को बैन कर दिया है?
Ans- 89 ऐप्स
Imp Fact……
·      भारतीय सेना ने हाल ही में 89 ऐप्स को बैन कर दिया है और अधिकारियों और कर्मचारियों को स्मार्टफोन से ये एप्प हटाने का आदेश दिया है.
·      बैन किये गए एप्प टिकटॉक, हेलो और कैमस्कैनर, फेसबुक, टिक टॉक, ट्रू-कॉलर और इंस्टाग्राम और चाइनीज एप्स शामिल है जिन पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है.
Q8-  भारत की किस राज्य सरकार ने भूमिहीन किसानों को फसल ऋण देने के लिए बलराम योजनाशुरु की है?
Ans- ओडिशा सरकार
Imp Fact……
·      ओडिशा सरकार ने हाल ही में भूमिहीन किसानों को फसल ऋण देने के लिए बलराम योजनाशुरु की है.
·      जिसके तहत भूमिहीन कृषकों को संयुक्त देयता समूहों के माध्यम से ऋण दिया जायेगा.
Q9- किस स्मार्टफोन कंपनी ने ऑनलाइन 2 से ज्यादा फ़ोन की खरीद पर रोक लगा दी है ?
Ans- Apple 
Imp Fact……
·      Covid-19 की वजह से Apple ने अपने बहुत सारे स्टोर्स बंद कर दिए हैं।
·       अभी आप किसी भी ऑनलाइन साइट से 2 से ज्यादा iPhone नहीं खरीद सकते हो। 
Q10-  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 जुलाई 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जम्मू में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बनाए गए कितने नए पुलों का उदघाटन किया?
Ans-  6
Imp Fact……
·      रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छह प्रमुख पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया है.
·      ये पुल सामरिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सशस्त्र बलों को आवाजाही की सुविधा प्रदान करेंगे और सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों के समग्र आर्थिक विकास में भी योगदान देंगे.
·      इन 6 पुलों में से 4 अखनूर सेक्टर में है. जिनमें पलानी ब्रिज, घोड़ा ब्रिज फाडी वाला ब्रिज समेत अन्य शामिल हैं.
·       इसके अतिरिक्त दो ब्रिज जम्मू सेक्टर में हैं.
·      रक्षा मंत्री ने इन पुलों का उद्घाटन ऐसे समय में किया है, जब चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद चल रहा है.

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post