महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Q1- MSME सक्षम पोर्टल किसने लॉन्च किया है ?
Ans. SIDBI
IMP.
FACT –
· MSME सक्षम पोर्टल के जरिए छोटे
कारोबारियों को मदद मिलेगी.
· MSME – Micro Small and Medium Enterprises सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम
· स्थापना
-2007
· मुख्यालय
– नई दिल्ली
· SIDBI- Small Industries Development Bank of India भारतीय
लघु उधोग विकास बैंक
· स्थापना
– 2 अप्रैल 1990
· मुख्यालय
– लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
· CEO – मोहम्मद मुस्तफा
Q2- RBI ने covid -19 से सम्बंधित तनावग्रस्त परिसम्पत्तियों के
लिए कौन सी समिति का गठन किया है ?
Ans. KV कामत समिति
IMP. FACT –
·
RBI
–Reserve Bank of India
·
स्थापना – 01 अप्रैल 1935
·
मुख्यालय – मुंबई
·
गवर्नर – श्री शक्तिकान्त दास
Q3- BCCI ने IPL -13 के लिए किस कम्पनी के साथ टाइटल
स्पॉन्सरशीप समझौता रद्द किया है ?
Ans. Vivo
IMP. FACT –
·
पतंजलि हो सकती है
नई टाइटल स्पॉन्सर
·
आईपीएल के नए
टाइटल स्पॉन्सर की रेस में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि भी आ गई है।
·
18 अगस्त तक नया स्पॉन्सर तय हो जाएगा
·
BCCI
–Board of Control for Cricket in India भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड
·
स्थापना – 1928
·
मुख्यालय – मुंबई
·
अध्यक्ष – सौरभ गांगुली
·
पुरुष क्रिकेट टीम कोच – रवि शास्त्री
Q4-किस राज्य सरकार ने न्यायिक सेवा में अधिक
पिछड़े वर्ग को 5% आरक्षण देने की घोषणा की है ?
Ans. राजस्थान
IMP. FACT –
·
राजस्थान मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत
·
गवर्नर – कलराज मिश्रा
·
मुख्यन्यायाधीश – इंद्रजीत मोहंती
Q5- ‘अमेजिंग अयोध्या’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans. नीना राय
IMP. FACT –
·
नीना राय ने ‘अमेजिंग अयोध्या’ पुस्तक लिखी है। यह पुस्तक अयोध्या शहर के बारे में “प्रामाणिक जानकारी” प्रदान करती है।
Q6- किस भारतीय संगठन को फूड विज़न 2050 पुरस्कार के लिए चुना गया है?
Ans. नांदी फाउंडेशन
IMP. FACT –
·
रॉकफेलर फाउंडेशन ने फूड सिस्टम विजन 2050
पुरस्कार
के लिए के लिए दुनिया में शीर्ष 10 ‘विज़नरीज़’ में से एक के रूप में नांदी फाउंडेशन का चयन किया है।
Q7- हाल ही में पायलट आधार पर ‘ऑफलाइन’ पेमेंट को मंजूरी किसने दी है?
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक
IMP. FACT –
·
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में पायलट आधार पर ‘ऑफलाइन’ पेमेंट को मंजूरी दे दी है.
·
इस ‘ऑफलाइन’ पेमेंट के माध्यम से बिना इंटरनेट के कार्ड और मोबाइल के जरिए छोटी राशि 200 रुपये तक के भुगतान की अनुमति होगी.
Q8- बिहार राज्य की किस योजना को जी-20 सम्मेलन में
प्रस्तुतीकरण किये जाने की घोषणा की गयी है?
Ans. जल निश्चय योजना
IMP. FACT –
·
भारत के बिहार राज्य की हर घर नल का जल निश्चय योजना को जी-20 सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण किये जाने की
घोषणा की गयी है.
·
बिहार की ओर से इस योजना पर विस्तृत रिपोर्ट भारत सरकार को दे दी गयी है.
Q9- हाल ही में किसने अंडमान एवं निकोबार
द्वीप समूह के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल सुविधा का उद्घाटन किया है?
Ans. नरेंद्र मोदी
IMP. FACT –
·
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के
लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल सुविधा का उद्घाटन किया है.
·
जिसके बाद हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी होने पर
व्यापार और पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा.
Q10- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त
किया गया है?
Ans. प्रदीप कुमार जोशी
IMP. FACT –
·
प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार जोशी को हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग UPSC का अध्यक्ष
नियुक्त किया गया है.
·
प्रदीप कुमार जोशी का यूपीएससी में कार्यकाल 12 मई 2021 तक होगा.
Plz like &subscribe my youtube channel
Tags:
CURRENT AFFAIRS - 2020