14 अगस्त महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Q1- राजस्थान में वित्त निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया
है
Ans. कैलाश चंद्र वर्मा
IMP. FACT –
IMP. FACT –
·
राजस्थान वित्त
निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कैलाश चंद्र वर्मा को नियुक्त किया गया है
·
इससे पहले कैलाश
चंद्र वर्मा जयपुर के संभागीय आयुक्त के पद पर कार्यरत थे
Q2- शहरी विकास तथा
आवासन मंत्रालय की रिपोर्ट में स्वच्छ सर्वे 2020 में राजस्थान का कौनसा जिला पहले स्थान पर रहा है
Ans- जोधपुर
Ans- जोधपुर
IMP. FACT –
·
स्वच्छता सर्वे 2020 के तहत शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय की ओर से स्वच्छता
सर्वे 2020 में राजस्थान का
जोधपुर जिला पहले स्थान पर है
·
जोधपुर ने प्रदेश
में पहला देश में 29 स्थान हासिल किया है
Q3- राजस्थान मैं किसके द्वारा साथ मेडिकल कॉलेज के लिए 819 करोड़ की अतिरिक्त राशि की के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है
Ans- अशोक गहलोत
Ans- अशोक गहलोत
IMP. FACT –
·
मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत ने किया प्रस्ताव मंजूर 7 मेडिकल कॉलेज के लिए 819 करोड़ के अतिरिक्त राशि की मंजूरी दी
·
प्रस्ताव के
अनुसार भीलवाड़ा भरतपुर पाली चुरु सीकर बाड़मेर और डूंगरपुर जिले में राजस्थान
मेडिकल सोसायटी के अधीन नए चिकित्सा महाविद्यालय संचालित किए जाएंगे
Q4- राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवार को कब तक
निशुल्क अनाज देने का निर्णय लिया है
Ans- नवम्बर 2020
IMP. FACT –
·
राजस्थान में
राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना में लाभान्वित परिवार को नवंबर 2020 तक निशुल्क का अनाज देने का निर्णय लिया है
·
राजस्थान में एन
एफ एस ए से जुड़े सभी परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिले रहे
5 किलो गेहूं प्रति
व्यक्ति तथा 1 किलो चना प्रति परिवार के साथ निशल्क वितरण किया जाएगा
Q5- फॉर्च्यून की टॉप 100 ग्लोबल (Fortune
top 100 Global) कम्पनियों में रिलाइंस
की रैंक क्या है ?
Ans- 96
IMP. FACT –
· पहले
स्थान पर वॉलमार्ट रही है दूसरे स्थान पर सिनोपेक ग्रुप, और तीसरे स्थान पर स्टेट ग्रिड रही है.
· इस
सूची में टॉप 100 में
शामिल होने वाली रिलायंस इकलौती भारतीय कंपनी है.
· जारीकर्ता
–फॉर्च्यून मैगजीन ने 2020 के लिए
टॉप 100 ग्लोबल
कम्पनियों की सूची जारी है.
· Reliance Industries Limited RIL–स्थापना – 8 मई 1973
· मुख्यालय
– मुंबई महाराष्ट्र
· संस्थापक
– धीरुभाई अंबानी
· Chairman & MD – मुकेश अंबानी
Q6- कृषि मेघ का शुभारंभ किसने
किया है ?
Ans- नरेंद्र सिंह तोमर
IMP. FACT –
·
केंद्रीय कृषि और
किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हैदराबाद में ‘डेटा रिकवरी
सेंटर’- ‘कृषि मेघ’ का शुभारंभ किया है.
·
इस डेटा केन्द्र को
भारत में कृषि के क्षेत्र में ई-गवर्नेंस, अनुसंधान, विस्तार और शिक्षा की गुणवत्ता, उपलब्धता और पहुंच को बढ़ाने और जोखिम को कम करने के लिए बनाया
गया है.
Q7- Covid-19 वैक्सीन रजिस्टर करने वाला पहला देश कौन बना है ?
Ans- रूस
IMP. FACT –
·
रूस-रूस
यूरोप और एशिया महाद्वीप में स्थित है
·
राजधानी – मास्को
·
राष्ट्रपति – व्लादिमीर पुतिन
·
रूस की संसद का नाम
ड्यूमा है
Q8- हाल ही में किसने भारत में मानसून से
सर्वाधिक प्रभावित समुदायों को सहायता देने की घोषणा की है?
Ans- संयुक्त राष्ट्र –
IMP. FACT –
·
संयुक्त राष्ट्र ने
हाल ही में भारत में मानसून से सर्वाधिक प्रभावित समुदायों को सहायता देने की
घोषणा की है.
·
संयुक्त राष्ट्र के
स्टीफन दुजारिक ने कहा है की भारत में मानसून ने 770 से अधिक लोगों की जान ले ली है.
Q9- किसने अपने आदेश में संशोधित हिंदू
उत्तराधिकार अधिनियम में पिता पैतृक संपत्ति पर बेटी को समान अधिकार दिया है?
Ans- सुप्रीमकोर्ट –
Ans- सुप्रीमकोर्ट –
IMP. FACT –
·
सुप्रीमकोर्ट ने हाल
ही में अपने आदेश में संशोधित हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम में पिता पैतृक संपत्ति
पर बेटी को समान अधिकार दिया है.
·
कोर्ट ने कहा है की
चाहे हिंदू उत्तराधिकार संशोधन अधिनियम 2005 के लागू होने से पहले ही किसी की मौत हो गई हो, तो भी उनकी बेटियों का पैतृक संपत्ति पर अधिकार मिलेगा.
Q10- 13 अगस्त को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता
है?
Ans- विश्व अंगदान दिवस
Ans- विश्व अंगदान दिवस
IMP. FACT –
·
13 अगस्त को विश्वभर में विश्व अंगदान दिवस World Organ Donation Day मनाया जाता है.
·
अंगदान महादान होता
है. अंगदान भी दो प्रकार का होता है, अंगदान और टिशू यानी ऊतकों का दान. अंगदान में लीवर 6 और किडनी 12
घंटे के अंदर ट्रांसप्लांट होनी चाहिए.
Plz like &subscribe my youtube
Tags:
CURRENT AFFAIRS - 2020