google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 माँ सरस्वती के उपासक थे राजा भोज..पढे पूरी पोस्ट

माँ सरस्वती के उपासक थे राजा भोज..पढे पूरी पोस्ट

  राजा भोज  ने धार में 1034 ईस्वी में भोजशाला के रूप में एक भव्य पाठशाला बनवाकर सरस्वती  भव्य प्रतिमा स्थापित की।


🔶 भोजशाला में बसंत पंचमी को माँ सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना सूर्योदय के साथ ही के शूरू हो जाती है। इस दिन श्रद्धालु भक्त मंदिर में आकर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर सरस्वती यज्ञ में भाग लेते हैं। इसके लिए भोजशाला को विशेष रूप से सजाया जाता है और इस शुभ अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली जाती है।
जब भोज जीवित थे तो कहा जाता था-
🔶 अद्य धारा सदाधारा सदालम्बा सरस्वती।पण्डिता मण्डिताः सर्वे भोजराजे भुवि स्थिते॥
(आज जब भोजराज धरती पर स्थित हैं तो धारा नगरी सदाधारा (अच्छे आधार वाली) है; सरस्वती को सदा आलम्ब मिला हुआ है; सभी पण्डित आदृत हैं।)
जब उनका देहान्त हुआ तो कहा गया -
🔶 अद्य धारा निराधारा निरालम्बा सरस्वती।पण्डिताः खण्डिताः सर्वे भोजराजे दिवं गते ॥
(आज भोजराज के दिवंगत हो जाने से धारा नगरी निराधार हो गयी है ; सरस्वती बिना आलम्ब की हो गयी हैं और सभी पंडित खंडित हैं।)

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post