राजस्थान सरकार के वित विभाग के आदेश क्रमांक -No.FJ(1)FD/Rules/2012 दिनांक 12may2020 के तहत राजकीय कार्मिकों को कोविड-19 संक्रमित होने पर क्वारन्टाइन लीव के रूप मे विशेष आकस्मिक अवकाश दिया है*
ये अवकाश निम्न रूप मे प्रदान किया जाता है और सर्विस बुक मे भी इंद्राज किया जाएगा।
शर्ते:-👉🏼कोई राजकीय सेवक जिसकी सेवा 3 साल से कम हुई हो।
इस स्थिति मे राजकीय सेवक के खुद या अन्य पारिवारिक जन के कोविड 19 संक्रमित होने पर (कार्मिक को होम क्वारन्टाइन किया गया हो) तो उसे सेवा
नियमो के अनुसार क्वारन्टाइन लीव देय होगा।
(1) सरकारी प्रावधानों के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को क्वारंटाइन अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है जो COVID - 19 के कारण चिकित्सा द्वारा क्वारन्टाइन किया गया है। क्वारंटाइन अवकाश भी ऐसे सरकारी कर्मचारी को स्वीकृत किया जाएगा जिसने तीन वर्ष की सेवा पूरी नहीं की है और वह / वह COVID - 19 से संक्रमित है या इसके कारण चिकित्सा अधिकारियों द्वारा क्वारंटाइन है।क्वारंटाइन को उनके द्वारा अनुशंसित अवधि के लिए सम्बन्धित सीएमएचओ / प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज की सिफारिश पर अनुमोदित किया गया है।
2.कंडीशन कोई राजकीय कर्मचारी जिनकी सेवा अवधि 3 साल से ज्यादा हो गयी हो।
👉🏼कार्मिक के परिवार मे कोई सदस्य कोविड 19 पॉजिटिव पाया जाता है और कार्मिक को होम क्वारन्टाइन किया गया हो (सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र) तो उसको क्वारन्टाइन लीव देय होगी !
👉🏼कार्मिक स्वय कोविड 19 पॉजिटिव हो (लेकिन वो कोविड ड्यूटी पर ना हो) तो उनको क्वारन्टाइन लीव देय नही होगी उनको चिकित्सा अवकाश या pl अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।
👉🏼कार्मिक स्वय कोविड पॉजिटिव पाया गया हो लेकिन इस अवधि मे कोविड 19 ड्यूटी के दौरान ही कोविड पॉजिटिव हुआ हो तो कार्मिक को क्वारन्टाइन लीव देय होगी।
*🏆रोजाना एक प्रश्न- क्रमांक 385🏆*
आज दिनांक *5 फरवरी 2022* को "रोजाना एक प्रश्न" सीरीज की प्रश्नोत्तरी शेयर की जा रही है जिसका मूल मकसद "सीखो और सिखाओ" है। *इस प्रश्नोत्तरी को एडमिन टीम के सदस्य गब्बू सिंह कुम्भकार वरिष्ठ अध्यापक (गणित) रा उ मा वि पानमोड़ी, जिला प्रतापगढ़ ( गृह जिला करौली ) ने* तैयार किया है। आप यह प्रश्नोत्तरी ध्यान से पढ़े व अपने मित्रों/अन्य ग्रुपो में शेयर भी करें ।
शाला दर्पण स्टाफ विंडोज से क्वारंटाइन अवकाश संपूर्ण प्रक्रिया
1★ Rajshaladarpan.nic.in साइट ओपन कर स्कूल लॉगिन नही करके स्क्रोल करने पर निचे अलग-अलग विंडो दिखाई देती हैं जिनमें से स्टाफ विंडो पर क्लिक कर ओपन करते हैं ।
2 ★➡ यूज़र नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करते हैं ।
3 ★➡ थ्री लाइन पर क्लिक करने पर अलग अलग टैब दिखाई देंगे जिनमे से APPLY टैब पर क्लिक करते हैं ।
4 ★➡ Apply ---> Leave application ---> Leave application
LEAVE APPLICATION पर क्लिक करने पर एक नई विंडो निम्न प्रकार प्रदर्शित होगी :-
Applicant Name :- कार्मिक का नाम Post :- कार्मिक की पोस्ट मय विषय
Leave Reason :- Select Leave Reason :- Official/ Departmental का चयन करते हैं
Leave Type :- Select Leave Type : - सबसे अंत में Quarantine leave का चयन करते हैं
From :- जिस तारीख से Quarantine leave लेनी है उस दिनांक का चयन करते हैं ।
Full day √ Half day
Select :- Forenoon Afternoon
To :- जिस तारीख तक Quarantine leave लेनी है उस दिनांक का चयन करते हैं ।
Full day √ Half day
Select :- Forenoon Afternoon
No of Days :- 07
Headquarter Leave Required :- Yes / No √
Address During Leave Period : - Yes का चयन करते हैं तो जहां रुके हैं वहां का एड्रेस लिखना है ।
Remark :- Covid 19 पॉजिटिव आने के कारण ।
Next पर क्लिक करते हैं ।
मैसेज पढ़कर बॉक्स [ ] √
Proceed पर क्लिक करने पर Quarantine leave अप्लाई होने का मैसेज प्राप्त हो जाएगा ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…