कोर्ट में एक उपभोक्ता ने बींदणी से सम्बन्ध विच्छेद हेतु अपनी दलील दी
मीलार्ड,
इसका चाल-चलन ठीक नहीं है ये घर मे टिकती नही है, रात-रात भर घर से गायब रहती है वो भी बिना बताए,आती भी है तो घण्टे दो घण्टे के लिए बच्चे इसके इंतजार करते करते तक हार कर सो जाते। मै इन्तजार में बैचेनी से करवटे बदलता रहता हूँ ,रात को धीरे से आती है की आने का पता नहीं चलता ।
इधर मै तो इधर गाँव में परेशान , उधर , शहर के VIP इलाको में रहती है चौबीसों घण्टे शहरी इलाको में गुलछर्रे उडाती है
मी लार्ड हर महीने मुंह मांगा खर्चा देने के बाद भी ढंग से काम नहीं करती है, इसके चक्कर में घर के काम काज अटके पड़े है। इसके चक्कर मे बच्चो की पढाई ख़राब हो रही है और मेरा काम धंधा चौपट .---
मैने इसके पीहर वालो से बात की बोले हम भी इसके आचरण से बहुत दुखी है वे भी इसके अवैध कनेक्शन पर चुप्पी धरे बैठे है, कोई कुछ सुनने को तैयार नही कुछ नही कर सकते,उल्टे हमे कहते है क्या करे, जो है उसी से काम चलाना पडेगा. हिम्मत रखो पावणा, 2-4 साल में सब ठीक हो जाएगा।
जज - आर्डर आर्डर ! बचाव पक्ष को कुछ कहना है?
वकील :- मी लार्ड, मेरे क्लाइंट के सारे आरोप सबूत सहित पेश है
लिपिकीय त्रुटि के चलते 'बिजली' की जगह बींदणी शब्द छप गया है जिसके लिए अदालत से क्षमा चाहते।
Tags:
हास्य प्रसंग