समर्पित अवकाश के एरियर भुगतान सम्बंधित स्पस्टीकरण
समर्पित अवकाश वेतन आहरण के पश्चात् डीए में वृद्धि होने पर उस माह तक के डीए को जीपीएफ/जीपीएफ 2004 में जमा होने के वित्त विभाग के आदेश हो तो समर्पित अवकाश का वेतन डीए एरियर नकद मिलेगा अथवा जमा होगा ...??
(1) एक पक्ष : जीपीएफ में जमा होगा। प्रमाण स्वरूप बिल की प्रति सेंड कर प्रमाणित करता है।
(2)दूसरा पक्ष : नकद प्राप्त होगा। प्रमाण स्वरूप बिल की प्रति सेंड कर प्रमाणित करता है।
प्रमाण एक जैसा है।
(3) यह प्रमाण उस क्षेत्र के कोष/उपकोष द्वारा स्वीकार किये जाने बिलों के अनुसार है, लेकिन सम्पूर्ण राजस्थान में इसकी एकरूपता नहीं है।
(4) इस संबंध अनेक बार चर्चाएं भी हुई है, किन्तु अलग-अलग तर्क आए...
पूर्व में जब 02 वर्ष के ब्लॉक में 30 दिन के समर्पित अवकाश वेतन भुगतान होता था, उसमें जीपीएफ की कटौती अनिवार्य थी। यदि डीए में वृद्धि होती तो उसे जीपीएफ में जमा किया जाता था।
(5) वित्त विभाग के आदेश दिनांक 06.02.2009 के अनुसार प्रतिवर्ष समर्पित अवकाश 15 दिन आहरण के आदेश हुए है, किन्तु इसमें किसी प्रकार की कटौती का प्रावधान नहीं है। इस आधार कई तर्क देते हैं कि डीए जीपीएफ में जमा नहीं होगा, नकद भुगतान ही होगा।
(6) दूसरा पक्ष यह तर्क देता है कि राज्य सरकार ने डीए के संबंध में आदेश किये हैं और इस अवधि में डीए वृद्धि की अन्तर राशि का नकद भुगतान नहीं होगा।
निष्कर्ष :- अतः आपसे सम्बन्धित कोष/उपकोष के निर्देश अनुरूप समर्पित अवकाश में DA का एरियर विपत्र बनावे।
समर्पित अवकाश वेतन आहरण के पश्चात् डीए में वृद्धि होने पर उस माह तक के डीए को जीपीएफ/जीपीएफ 2004 में जमा होने के वित्त विभाग के आदेश हो तो समर्पित अवकाश का वेतन डीए एरियर नकद मिलेगा अथवा जमा होगा ...??
(1) एक पक्ष : जीपीएफ में जमा होगा। प्रमाण स्वरूप बिल की प्रति सेंड कर प्रमाणित करता है।
(2)दूसरा पक्ष : नकद प्राप्त होगा। प्रमाण स्वरूप बिल की प्रति सेंड कर प्रमाणित करता है।
प्रमाण एक जैसा है।
(3) यह प्रमाण उस क्षेत्र के कोष/उपकोष द्वारा स्वीकार किये जाने बिलों के अनुसार है, लेकिन सम्पूर्ण राजस्थान में इसकी एकरूपता नहीं है।
(4) इस संबंध अनेक बार चर्चाएं भी हुई है, किन्तु अलग-अलग तर्क आए...
पूर्व में जब 02 वर्ष के ब्लॉक में 30 दिन के समर्पित अवकाश वेतन भुगतान होता था, उसमें जीपीएफ की कटौती अनिवार्य थी। यदि डीए में वृद्धि होती तो उसे जीपीएफ में जमा किया जाता था।
(5) वित्त विभाग के आदेश दिनांक 06.02.2009 के अनुसार प्रतिवर्ष समर्पित अवकाश 15 दिन आहरण के आदेश हुए है, किन्तु इसमें किसी प्रकार की कटौती का प्रावधान नहीं है। इस आधार कई तर्क देते हैं कि डीए जीपीएफ में जमा नहीं होगा, नकद भुगतान ही होगा।
(6) दूसरा पक्ष यह तर्क देता है कि राज्य सरकार ने डीए के संबंध में आदेश किये हैं और इस अवधि में डीए वृद्धि की अन्तर राशि का नकद भुगतान नहीं होगा।
निष्कर्ष :- अतः आपसे सम्बन्धित कोष/उपकोष के निर्देश अनुरूप समर्पित अवकाश में DA का एरियर विपत्र बनावे।