स्टाफ कॉर्नर पर Identity Varification कैसे करें
प्रक्रिया निम्न प्रकार है
1 स्टाफ कॉर्नर पर लॉगिन करें
2 लॉगिन के बाद Identity Varification ऑप्शन पर क्लिक करें
3 ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक विंडो ओपन होगी जिसमें निम्न 4 डिटेल को वेरिफाई करना है
A आधार नंबर
B मोबाईल नंबर
C ईमेल आईडी
D जनाधार नंबर
4 इन सभी के सामने रिक्त स्थान में वांछित सूचनाएं एक एक करके भरें
5 प्रत्येक कॉलम को अलग अलग सेव करना है
6 संबंधित कॉलम को भरने पर एक OTP आपके मोबाईल पर आएगा जिसे सबमिट करने के बाद आपकी सूचना वेरिफाई हो जायेगी
7 वेरिफाई/ऑथेंटिकेटिड होने के बाद सामने ग्रीन कलर में वेरिफाई/ऑथेंटिकेटेड लिखा हुआ आ जायेगा
8 पूरी प्रक्रिया के लिए आधार/जनाधार से जुड़ा मोबाईल और ईमेल आईडी आपके पास होनी चाहिए
9 किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए प्रपत्र 10 में बदलाव करें