ज्ञान संकल्प पोर्टल प्रश्नोतर FAQs

ज्ञान संकल्प पोर्टल प्रश्नोतर FAQs

ज्ञान संकल्प पोर्टल प्रश्नोतर FAQs

ज्ञान संकल्प पोर्टल क्या है ?
उत्तर:- ज्ञान संकल्प पोर्टल राजस्थान सरकार का एक पोर्टल है जिस पर सरकारी स्कूलों की बुनियादी ढांचे के विकास के लिए , स्कूलों की सहायता के लिए या स्कूल को गोद लेने के लिए कोई भी सरकारी या गैर सरकारी व्यक्ति फंडिंग कर सकता है।

ज्ञान संकल्प पोर्टल को मैनेज कौन करता है ?
यह पोर्टल CSR (CORPORATE SOCIAL RESPONSIBILITY ) सेल जो एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधीन काम करता है वो सेल इस पोर्टल का संचालन करते है।

ज्ञान संकल्प पोर्टल के लिए हेल्पलाइन नंबर या मेल आईडी क्या है ?
Sankalp Portal पर किसी सहायता के लिए फ़ोन 9001739911पर कॉल कर सकते है या off.csr.dse@rajasthan.gov.in पर मेल कर जानकारी हासिल कर सकते है।

ज्ञान संकल्प पोर्टल में शिक्षा के सहयोग के लिए विभिन्न श्रेणिया

1 किसी स्कूल का चयन कर उसको गोद लेना
2 किसी स्कूल को प्रोजेक्ट बना कर उसमें वित्तीय सहयोग या कोई नया प्रोजेक्ट स्कूल के लिए बनाना
3 मुख्यमंत्री कोष में सहयोग
4 किसी स्कूल को सहयोग देना

Q.क्या ज्ञान संकल्प पोर्टल पर दिए गए दान से टैक्स में छूट मिलती है ?
हां Gyan Sankalp Portal के माध्यम से किसी भी तरह की वित्तीय सहायता  80G के तहत कर में लाभ के लिए मानी जाएगी।

ज्ञान संकल्प पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें ?

1 ज्ञान संकल्प पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए राजस्थान सरकार की गूगल पर ज्ञान संकल्प वेबसाइट पर विजिट करे और registration /login पर क्लिक करे।

2 Gyan Sankalp Portal Registration करने के लिए आप को एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। ये फॉर्म भर दे और लॉगिन डिटेल्स नोट कर ले।

3 फिर login पर क्लिक कर यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे। Sankalp Login ID और Password संभाल कर रखे ।

4 आपका Gyan Sankalp Portal पर Registration पूरा हो गया है। इसके बाद आप कभी भी लॉगिन कर सकते है।

5 रजिस्ट्रेशन के उपरांत लॉगिन करें उसके बाद Donor या Department Officials में से एक विकल्प का चयन करें



प्रश्न 1. क्या ज्ञान संकल्प पोर्टल पर दिए गये दान पर आयकर की छुट मिलेगी ?

उत्तर – जी हाँ , आपको इस पोर्टल में दी गयी धनराशि पर आयकर अधिनियम 80[G ] के अंतर्गत छुट प्राप्त होगी ।

प्रश्न 2. ज्ञान संकल्प पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है ?
उत्तर – इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://gyansankalp.nic.in/ है ।

प्रश्न 3. ज्ञान संकल्प पोर्टल पर कम से कम कितनी अवधि तक स्कूल को गोद ले सकते है?

उत्तर – कम से कम 3 वर्ष तक किसी भी व्यक्ति के द्वारा स्कूल को गोद ले सकता है ।

प्रश्न 4 . क्या इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी प्रकार के स्कूल को गोद ले सकते है ?

उत्तर- ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से आप प्रदेश के सरकारी स्कूलों को गोद ले सकते हो , MUKHYAMANTRI VIDYADAN KOSH में वितीय सहायता दे सकते हो और किसी प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने में भी सरकार की सहायता कर सकते हो ।

प्रश्न 5. ज्ञान संकल्प पोर्टल पर पंजीयन किस प्रकार कर सकते है ?

उत्तर – इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर जाना होगा और अपना लॉग इन आई डी और पासवर्ड लगाना होगा । इसके बाद लॉग इन पर क्लिक करे , इस प्रकार आप यहाँ पर अपना पंजीयन कर सकते है ।

प्रश्न 6. ज्ञान संकल्प पोर्टल की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर- ज्ञान संकल्प पोर्टल की शुरुआत राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 05.08.2017 को की थी।

प्रश्न 7 . राजस्थान ज्ञान संकल्प पोर्टल पर कौन -कौनसी सुविधा उपलब्ध है ?

उत्तर- इस पोर्टल पर आप किसी स्कूल को गोद ले सकते है , किसी भी नये प्रोजेक्ट को स्टार्ट कर सकते है और साथ ही साथ किसी भी स्कूल को वित्तीय सहायता देकर शिक्षा को प्रोत्साहित कर सकते है । यहाँ पर आप मुख्यमंत्री विद्या दान में भी दान दे सकते है ।


Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post