5 वीं और 8 वीं बोर्ड 2023 के ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश

5 वीं और 8 वीं बोर्ड 2023 के ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश


प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण - पत्र 2023
                           और
प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन  2023

के आवेदन on line करने से पूर्व महत्वपूर्ण निर्देश 

1- पूरा रिकॉर्ड शाला दर्पण से उपलब्ध होगा।...... only Photo and Signature ही Upload करने पड़ेंगे।

2- बच्चो का शाला दर्पण रिकॉर्ड और SR पंजिका में दर्ज रिकॉर्ड एक समान होना जरूरी है।

3-  बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने से पूर्व SR पंजिका में दर्ज रिकॉर्ड का मिलान Admission Form व संलग्न पूर्व विद्यालय की TC/ Birth certificate /RTE प्रविष्ठि का शपथपत्र आदि से मिलान अवश्य कर लेना चाहिए...... ताकि SR पंजिका में लिपिकीय त्रुटि से दर्ज गलत सूचनाओं को नियमानुसार सही कर बोर्ड परीक्षा आवेदन में सही सूचना दर्ज की जा सके......


4- विद्यार्थियों के नाम, उनके माता पिता के नाम, उनकी जन्म दिनांक आदि में यदि किसी
प्रकार की त्रुटी हो तो उसमें संशोधन करवाना।

5- विद्यालय प्रोफाईल में यथा आवश्यकता संशोधन करवाना।

6- विद्यालय की श्रेणी में यथा आवश्यकता परिवर्तन करवाना।

7 -  कक्षा 8 में किसी विद्यार्थी के तृतीय भाषा विषय में यदि परिवर्तन हो तो उसे करवाना। > ऐसे राजकीय विद्यालय, निजी विद्यालय, मदरसा, उर्दू माध्यम के विद्यालय, संस्कृत विद्यालय एवं
अन्य किसी प्रकार के विद्यालय जो विभाग से मान्यता प्राप्त है और ये पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है
तो उन्हें सम्बन्धित पोर्टल पर रजिस्टर्ड करवाना।

8★ आरटीई में प्रवेशित विद्यार्थियों की कक्षा में यदि अपडेशन नहीं हो पाया है तो उसे समय पर संपादित किया जाना है।   


Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post