गुर्जरो से समन्धित रोचक तथ्य
Ø गुर्जरो का नाम अफगानिस्तान के राष्ट्रीय गान मे आता है
Ø आई माता (जोधपुर)मंदिर मे गुर्जरो का प्रवेश वर्जित है
Ø गुर्जरी महल ग्वालियर दुर्ग मे स्थित है
Ø गजनवी के आक्रमण के समय गजनी(अफ्गानिस्तान) के गुर्जर शासक का नाम जयपाल
खटाणा था
Ø गुर्जर शब्द का शाब्दिक अर्थ शत्रु का विनाश करने वाला
Ø दिल्ली की स्थापना अनंगपाल तोमर गुर्जर शासक ने की
Ø "तारीखे
गुर्जर" पुस्तक का लेखक राणा
अली हसन चौहान है
Ø गुर्जर शासको ने अरब आक्रमणकारियो को आक्रमणकारियो को 300 वर्ष तक
भारत मे
नही घुसने दिया
Ø प्रसिद्ध गुर्जर पहलवान "रूस्तम ए हिंद" (गामा) का पूरा नाम मियां गुलाम मोहम्मद
गुर्जर था
Ø चितोड़गढ के राजपुत वंश को बचाने के लिये अपने ही पुत्र का
बलिदान पन्नाधाय गुर्जरी ने दिया
Ø त्रिराज्य संघर्ष गुर्जर प्रतिहार राजवंश, पाल वंश और राष्ट्रकूट वंश के बीच हुआ जिसमें अंतिम विजय गुर्जरों की हुई
Ø विश्व का तानाशाह हिटलर अपने को गुर्जर मानता था
Ø दुनिया का सबसे तेज गुर्जर गेंदबाज शोएब अख्तर
Ø विश्व के अमेरिका का जॉर्जिया प्रांत में की गुर्जर की अच्छी खासी आबादी हैं
Ø इतिहासकारों ने शुद्ध आर्यों की संज्ञा गुर्जर दी हैं
Ø गुर्जर जाति को सबसे ज्यादा मुगलों और अंग्रेजों ने तोड़ा
Ø गुर्जर जाति श्री कृष्ण की सबसे प्रिय जाती थी
Ø नंद बाबा और यशोदा माता का संबंध गुर्जर जाति से हैं
Ø भगवान कृष्ण की संगिनी राधा . गुर्जर जाति की बेटी थी
Ø राजपूतों के ज्यादातर राज वंश गुर्जर जाति से निकले
Ø गुर्जरों से परेशान होकर अंग्रेजों ने इन्हें अपराधिक जाति की श्रेणी
में डाला
Ø गुर्जरों के सिर से अपराधी जाति होने का कलंक सरदार वल्लभ भाई पटेल
ने हटवाया
Ø कुषाण वंश के सम्राट कनिष्क कसाना गुर्जर गोत्र कै थे
गुर्जरो से समन्धित रोचक तथ्य
गुर्जर इतिहास की जानकारी के लिए ब्लॉग पढे :-https://gurjarithas.blogspot.com
सम्पूर्ण कथा जानने के लिएं इस ब्लॉग को FOLLOW जरूर करे..........................
Tags:
GURJAR HISTORY