पंचायती राज आम
चुनाव – 2020
नोट : अभ्यर्थी का विवरण समस्त कागजात में एक समान होना आवश्यक है | फिर भी चुनाव आयोग के नवीनतम आदेश ही सर्वमान्य होंगे |
सरपंच चुनाव के लिए जरूरी कागजात जो आवेदन से
पहले तैयार करने है|
·
जो अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहा है वह कम से कम 21 साल की उम्र का होना
आवश्यक है अबकी बार कोई शैक्षणिक योग्यता लागू
नहीं है |
सरपंच के लिए |
चेक
लिस्ट जो तैयार करने है |
1. आधार कार्ड जिसमें आपकी जन्म दिनांक और मोबाइल नंबर अपडेट होने चाहिए
2. मतदाता पहचान पत्र
3. मूल निवास प्रमाण पत्र ( ईमित्र वाला)
4. जाती प्रमाण पत्र
5. पैन कार्ड
6. राशन कार्ड
7. संतान सम्न्धित शपथ पत्र जिसमें आपके दो से ज्यादा
बच्चे नहीं होने कि घोषणा होनी चाहिए, यह पत्र तहसील से बनेगा|
8. पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र जोकि आपको अपने निकटतम ईमित्र
से आवेदन करना होगा
9. स्वयं कि चल और अचल संपत्ति का शपथ
पत्र देना होगा यह काम आपको तहसील से करवाना होगा
चल और अचल
संपत्ति का शपथ पत्र फॉर्मेट के लिए लिंक पर क्लिक करे !
10. आय प्रमाण पत्र
(चार पेज वाला)
11. शौचालय संबंधी शपथ
पत्र (यदि आपके घर में
शौचालय नहीं है तो आप सरपंच का चुनाव नहीं लड़ सकते अतः आपको अपने शौचालय का शपथ पत्र
50 रूपये के स्टाम्प पर
देना होगा ,यह इसी बार नया नियम
जुड़ा है)
शौचालय का शपथ पत्र प्रारूप PDF लिंक से प्रिंट करे !
शौचालय का शपथ पत्र प्रारूप |
12. पासपोर्ट साइज फोटो
13. NOC/अदेय प्रमाण पत्र ,जो आपको अपनी पंचायत समिति से लेनी होगी
14. किसी प्रकार का सरकारी कर्मचारी
नहीं होने का शपथ पत्र यह आपको तहसील से बनवाना होगा
गुर्जर इतिहास/ रोजगार से जुडी खबरों /मारवाड़ी मसाला के लिए ब्लॉग पढे :-https://gurjarithas.blogspot.com
सम्पूर्ण कथा जानने के लिएं इस ब्लॉग को FOLLOW जरूर करे...
Tags:
मारवाड़ी मसाला