google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Smile 3.0 Home Work Solustion |निविदा क्या है | निविदा की शर्तें |ध्यान रखने योग्य बातें |Class 12 |

Smile 3.0 Home Work Solustion |निविदा क्या है | निविदा की शर्तें |ध्यान रखने योग्य बातें |Class 12 |

SMILE 3.0  गृहकार्य दिनांक 15 जुलाई 2021

कक्षा-12  विषय- हिन्दी अनिवार्य


प्रश्न -1. निविदा किसे कहते है  ?

उत्तर - सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों की दैनिक आवश्यकताओं एवं किसी कार्य को संपन्न करवाने हेतु सार्वजनिक रूप से समाचार पत्रों में जो सूचना प्रकाशित की जाती है, उसे निविदा सूचना कहते हैं।

प्रश्न -2 निवदिाएं कितने प्रकार की होती है?

उत्तर मूल रूप से, निविदाएं दो प्रकार की होती हैं -

1.    सीमित/बंद निविदा

2.    खुली निविदा

प्रश्न -3 निविदा लेखन में किन-किन बातों का ध्यान रखा जाता है ?

उत्तर निविदा पत्र लेखन के समय ध्यातव्य तथ्य – यह पत्र लिखते समय निम्नलिखित तथ्यों का लिखा जाना आवश्यक होता है –

1. कार्यालय का नाम व पता।
2. पत्र क्रमांक व दिनांक।
3. निविदा संख्या।
4. कार्य का सम्पूर्ण विवरण।
5. निविदा प्रस्तुत करने की दिनांक व समय।
6. निविदा खोलने की दिनांक व समय व स्थान।
7. अनुमानित लागत राशि।
8. कार्य पूर्ण करने की समय सीमा।
9. निविदा प्रपत्र का मूल्य।
10. धरोहर राशि व उसे जमा कराने की तरीका।
11. निविदा जारी करने वाले अधिकारी के नाम/पदनाम सहित हस्ताक्षर।

 

निविदा स्पष्ट और स्वच्छ हिंदी या अंग्रेजी में लिखनी चाहिए तथा टेंडर प्रस्तुत करनेवाले व्यक्ति या व्यक्तियों द्वारा हस्ताक्षरित होनी चाहिए। निविदा प्रपत्र पर नामित जगह पर आवेदक/आवेदकों को अपने अद्यतन पासपोर्ट साइज के फोटो लगाने चाहिए। निविदा प्रपत्र के हर पृष्ठ पर आवेदक/आवेदकों के हस्ताक्षर होने चाहिए। 

प्रश्न -4 निविदा के लिए सामान्य शर्ते कौन-कौन सी होती है ?

उत्तर आवश्यक शर्तें:

1.   निविदा फॉर्म बिना काट छांट के स्पष्ट भरा होना चाहिए  

2.    सशर्त निविदाए मान्य नही होगी ।

3.    तार द्वारा प्राप्त निविदाएँ, विलम्ब से प्राप्त निविदाएँ मान्य नहीं होंगी।

4.    निविदा खोलने की तिथि में परिवर्तन या रद्द करने का पूर्ण अधिकार अधोहस्ताक्षरकर्ता का होगा।

5.   आपूर्ति में विलम्ब या गुणवत्ता में कमी पर निविदादाता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

6.   किसी भी विवाद की स्थिति में न्यायिक क्षेत्र ------------ होगा।

7.   कार्यालयाध्यक्ष के चाहने पर ठेकेदार को अनापप्ति प्रमाण पत्र भी देना होगा |

8.  अलग -अलग कार्यो के लिए अलग -अलग निविदा फॉर्म प्रस्तुत करना होगा |

प्रश्न -5 निविदा का एक प्रारूप बनाइए|

उत्तर

कार्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,  उदयपुर (राजस्थान)

क्रमांक :- 100                                                दिनांक-3 जुलाई , 2021

निविदा सूचना

उदयपुर जिलान्तर्गत आठवीं बोर्ड परीक्षा-2021 के लिए उत्तरपुस्तिका एवं अन्य सामग्री सप्लाई करने हेतु प्रतिष्ठित फर्मों से मोहरबंद निविदाएँ आमंत्रित की जाती हैं। निविदा प्रपत्र स्थानीय कार्यालय से निर्धारित शुक्ल पर कार्यालय समय में प्राप्त किया जा सकता है। निविदाएँ दिनांव 16 जुलाई, 2021 को अपराह्न 2.00 बजे तक प्राप्त किए जाएँगे एवं सायं 4.00 बजे उपस्थित निविदाताओं के समक्ष खोली जायेंगी।


शर्ते :-

1.    निविदा खोलने की तिथि में परिवर्तन या रद्द करने का पूर्ण अधिकार अधोहस्ताक्षरकर्ता का होगा।

2.    आपूर्ति में विलम्ब या गुणवत्ता में कमी पर निविदादाता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

3.    किसी भी विवाद की स्थिति में न्यायिक क्षेत्र उदयपुर होगा।

हस्ताक्षर
(, , ग)
प्रधानाचार्य
डाईट, उदयपुर

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post