मूक बधिर एवं नेत्रहीन बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार
• बालिका शिक्षा
प्रोत्साहन योजना
• बालिका शिक्षा
फाउंडेशन, राजस्थान
योजना : उक्त योजना वर्ष 2005-06
में प्रारम्भ की गई थी। इस योजनान्तर्गत
राज्य सरकार द्वारा संचालित मूक बधिर एवं नेत्रहीन विद्यालयों में अध्ययनरत् बालिकाओं
को प्रतिवर्ष रू. 2000 की आर्थिक सहायता
उपलब्ध करवाई जाती है।
शारीरिक अक्षमता युक्त बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार
• बालिका शिक्षा
प्रोत्साहन योजना
• बालिका शिक्षा
फाउंडेशन, राजस्थान
योजना : यह योजना वर्ष 2004-05
में प्रारम्भ की गई थी । इस योजनान्तर्गत
राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत् बालिकाएँ जो कि शारीरिक रूप से दिव्यांग है उन्हें
2000 रु. की आर्थिक
सहायता प्रतिवर्ष दी जाती है ।