google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना

मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना



युवा स्वरोजगार योजना की मुख्य थीम " “हुनर का हाथ, रहे रोजगार के साथ”


भारत में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही हैं, और अब ये समस्या अपने शिखर पर हैं जिसे कम करने के लिए ही इस योजना को शुरू किया गया हैं.
1.  ग्रामीण क्षेत्रों में पैसों के अभाव में युवा आपना रोजगार शुरु नही कर पाते हैं इसलिए उन्हें स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के लिए लोन उपलब्ध करवाएगी|
2.  राज्य के सभी शिक्षित युवा अब इन लोन से अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और नौकरी खोजने के स्थान पर देने वाले भी बन सकते हैं|
3.  इस योजना के अंर्तगत सरकार बेरोजगारों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए एक लाख रूपये तक का लोन देगी. राज्य भर के एक लाख युवाओं को इस योजना के अंतर्गत लोन दिया जाएगा|
4.  राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के अंतर्गत रिको (RIICO), आरएफसी (RFC) एससी/एसटी/ओबीसी/ अल्पसंख्यक फाइनेंस कारपोरेशन (Minorities Finance Corporation) द्वारा लोन दिया जाएगा|
5.  अगले 5 वर्ष में रोजगार की संभावनाएं बढ़ाने के लिए कुल 1,000 करोड़ रूपये का लोन दिया जाएगा|
6.  2019 में तत्कालीन आर्थिक वर्ष में लगभग 25,000 युवाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लोन का लाभ मिलेगा|
7.  राज्य सरकार युवाओं में विभिन्न स्किल्स को विकसित करने के लिए भी यूथ मोटिवेशन प्रोग्राम शुरू करेगी. तत्कालीन आर्थिक वर्ष में सरकार विभिन्न विभागों में 75,000 रिक्त स्थानों की आपूर्ति करेगी|

मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना में कैसे रजिस्टर करे

योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए राज्य सरकार जल्द ही जानकारी और प्रक्रिया उपलब्ध करवाएगी  तब तक अभ्यर्थी को अपने पास इसके लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स एकत्र कर लेने चाहिए.

मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना योग्यता
·       राजस्थान सरकार द्वारा घोषित इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं.
·       बेरोजगारी सम्बंधित योजना के कारण ये आवश्यक हैं कि अभ्यर्थी कोई भी तरह की नौकरी में या स्वरोजगार में सक्रिय ना हो, और साथ ही उसके पास सरकार द्वारा दिया जाने वाला बेरोजगार कार्ड भी हो.

 योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
   मूल-निवास प्रमाण पत्र,
   आधार कार्ड
   बेरोजगार कार्ड शामिल हैं.
   इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स भी सुनिश्चित भी करनी होगी,जिससे सरकार उनमें पैसे जमा करवा सके.

राजस्थान में रोजगार सम्बंधित समस्या को कम करने के लिए शुरू की गयी यह योजना बेरोजगारों को जीवन-यापन करने के लिए नयी दिशा देगी और उन्हें आत्म-निर्भर बनने के लिए प्रेरित करेगी|
गुर्जर इतिहास/ रोजगार से जुडी खबरों /मारवाड़ी मसाला के लिए ब्लॉग  पढे  :-https://gurjarithas.blogspot.com

सम्पूर्ण कथा जानने के लिएं इस ब्लॉग को FOLLOW जरूर करे...

Previous Post Next Post