google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 15 AUGUST 2020 CURRENT AFFAIRS

15 AUGUST 2020 CURRENT AFFAIRS


15 अगस्त महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Q1-  चेक से होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए Positive Pay सुविधा किसके द्वारा शुरू की गई है ?
Ans. RBI
IMP. FACT – 
·   यह सुविधा चेक के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को रोकने में मदद करेगी.
RBI –
भारत में जीतने भी बैंक होते है उन्हे RBI रेगुलेट करता है.
·   Reserve Bank of India स्थापना – 01 अप्रैल 1935
·   मुख्यालय मुंबई
·   गवर्नर श्री शक्तिकान्त दास
Q2- पारदर्शी कराधान ईमानदार का सम्मानके लिए प्‍लेटफॉर्म किसके द्वारा लॉन्च किया जा रहा है  ?
Ans-नरेन्‍द्र मोदी
IMP. FACT –
·   पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मानका उद्देश्य करदाताओं को सहूलियत देना है और इसके जरिये टैक्‍स अनुपालन को आसान बनाया जाएगा.
·   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदारी से टैक्‍स चुकाने वालों के लिए यह प्‍लेटफॉर्म लॉन्‍च करेंगे. 

Q3- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वच्छता सप्ताह अभियान किसके द्वारा चलाया जा रहा है ?
Ans- भारतीय रेलवे
IMP. FACT –
·   स्वच्छता सप्ताह अभियान का उद्देश्य रेलवे ट्रैक, रेलवे कॉलोनी, कार्यालय, प्लेटफार्म, शौचालय, नालियों की सफाई करना है.
·   Indian Railway स्थापना – 16 अप्रैल 1853
·   मुख्यालय नई दिल्ली
·   रेलवे मंत्री पीयूष गोयल
·   रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव
Q4- Connecting, Communicating, Changing नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
Ans- राजनाथ सिंह और  प्रकाश जावड़ेकर ने
IMP. FACT – 
·    इस पुस्तक में भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के 3 साल के कार्यकाल के बारे में बताया गया है और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 11 अगस्त 2020 को अपने पद पर तीन साल पूरे किए हैं.
·    राजनाथ सिंह हमारे देश के रक्षा मंत्री है और प्रकाश जावड़ेकर हमारे देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री है.
Q5- राधा भाटिया की किस किताब को इंटरनेशनल कुक बुक अवार्डसे सम्मानित किया गया है?
Ans- लस्सी
IMP. FACT – 
·    राधा भाटिया की किताब लस्सीको “25 वां गोरमेंड वर्ल्ड कुकबुक अवार्ड 2020” से सम्मानित किया गया है.
·    राधा भाटिया अपनी इस किताब के द्वारा आज के युवाओं को ट्रेडिशनल फूड से परिचित कराना चाहती हैं.
Q6- किसने हाल ही में लॉकडाउन से पहले बेचे गए BS-IV वाहनों के रजिस्ट्रेशन की मंजूरी दे दी है?
Ans- सुप्रीम कोर्ट
IMP. FACT – 
·    सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में लॉकडाउन से पहले बेचे गए BS-IV वाहनों के रजिस्ट्रेशन की मंजूरी दे दी है.
·    फैसले का फायदा केवल उन वाहनों को मिलेगा, जिनकी जानकारी सरकार के वाहन पोर्टल पर पहले से अपलोड है.

Q7- इंडियन प्रीमियर लीग की मेजबानी के लिये बीसीसीआई से किस क्रिकेट बोर्ड को औपचारिक मंजूरी मिल गई है?
Ans- एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड
IMP. FACT – 
·    इंडियन प्रीमियर लीग की मेजबानी के लिये बीसीसीआई से एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को औपचारिक मंजूरी मिल गई है.
·    आईपीएल इस बार 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जायेगा. आईपीएल के मैच के लिए टीमें 20 अगस्त के बाद यूएई रवाना होंगी.
Q8-  फोर्ब्स की दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अभिनेताओं की सूची में कौन से एकमात्र भारतीय अभिनेता को स्थान मिला है?
Ans- अक्षय कुमार
IMP. FACT –
·    फोर्ब्स की दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अभिनेताओं की सूची में एकमात्र भारतीय अभिनेता अक्षय कुमार को स्थान मिला है.
·    अक्षय कुमार 362 करोड़ रुपये के कमाई के साथ छठे स्थान पर रहे है जबकि इस सूची में पहले स्थान पर ड्वेन जॉनसन रहे है.
Q9- खेल मंत्री किरण रिजिजू द्वारा लांच होने वाला "फिट इंडिया फ्रीडम रन" कब से कब तक चलेगा ?
Ans- 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक
IMP. FACT – 
·      खेल मंत्री किरण रिजिजू 14 अगस्त 2020 को पुरे देश (भारत) की सबसे बड़ी "फिट इंडिया फ्रीडम रन" लांच करेंगे। जो 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलेगी।
·      कोविड -19 महामारी के हालात और सामाजिक दूरी के नियमो को देखते हुए सरकार ने प्रतिभागियों को इन निश्चित तारीखों के बीच उनकी सुविधा अनुसार कही भी , किसी भी समय पर भागने के लिए प्रेरित करने का फैसला किया हैं।

Q10-  आईसीसी महिला टी20 विश्व कप पर बनी डॉक्यूमेंट्री का नाम क्या हैं ?
Ans- बियॉन्ड द बाउंड्री
IMP. FACT – 
·      इस साल 2020 ऑस्ट्रेलिया में हुए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप को दर्शको का भरपूर समर्थन मिला।
·      टूर्नामेंट का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जिसमे दर्शोकों की उपस्थिति के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
·      आईसीसी के अनुसार इस डॉक्यूमेंट्री में दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों के महिला क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की यात्रा दिखायी जाएगी.
Youtube channel - www.youtube.com/c/BabuGurjar
  Plz like &subscribe my youtube
15 AUGUST 2020 CURRENT AFFAIRS

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post