google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 16 AUGUST 2020 CURRENT AFFAIRS IN HINDI

16 AUGUST 2020 CURRENT AFFAIRS IN HINDI



Q1-  किस कम्पनी ने फाइल शेयरिंग फीचर Nearby Share लॉन्च किया है ?
Ans. गूगल
IMP. FACT – 
·      फाइल शेयरिंग फीचर Nearby Share के जरिये एक एंड्रॉयड डिवाइस से पास वाली दूसरी एंड्रॉयड डिवाइस को तेजी से फाइल शेयर की जा सकेगी
·      यह किसी एक ब्रैंड के स्मार्टफोन पर नहीं, बल्कि सभी एंड्रॉयड डिवाइस पर काम करेगा.
·      गूगल गूगल एक तरह का इंटरनेट सर्च इंजन है.
·      स्थापना सितंबर 1998
·      मुख्यालय कैलिफोर्निया (USA)
·      संस्थापक सर्गेई ब्रिन /लैरी पेज
·      CEO – सुंदर पिचाई

Q2- किस ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इतना आसान है नामक एक विक्रेता अभियान शुरू किया है ?
Ans-अमेजन
IMP. FACT – 
·    यह अभियान उन विक्रेताओं के साथ चर्चा करना चाहता है जो अमेज़न डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर नहीं हैं.
·    इस अभियान का उद्देश्य डिजिटल वाणिज्य पारिस्थितिकी तंत्र में शामिल होने के बारे में लाखों MSME तक पहुँचना है.
·    Amazon –स्थापना – 5 जुलाई 1994
·    मुख्यालय- वाशिंगटन (USA)
·    अध्यक्ष & CEO- जेफ बेजोस

Q3- किस इन्शोरेंस कंपनी ने लैप्स पॉलिसी को फिर से चालू करने के लिए ‘Special Revival Campaign’ एक विशेष योजना शुरू की है ?
Ans- LIC
IMP. FACT –
·    इस योजना के दौरान ग्राहक अपनी रुकी हुई पॉलिसी को दोबारा चालू कर सकते हैं.
·    LIC –Life Insurance Corporation of India
·    भारतीय जीवन बीमा निगम
·    स्थापना – 1 सितंबर 1956
·    मुख्यालय मुंबई
·    चेयरमैन -M. R कुमार

Q4- केंद्र सरकार को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए किसने 57,128 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है?
Ans- भारतीय रिजर्व बैंक
IMP. FACT –
·     भारतीय रिजर्व बैंक ने केंद्रीय बोर्ड की बैठक में हाल ही में केंद्र सरकार को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 57,128 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है.
·     यह धनराशि सरप्लस कैपिटल से दी जाएगी. 

Q5- भारतीय मूल की किस महिला को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है?
Ans- कमला हैरिस
IMP. FACT – 
·     भारतीय मूल की कमला हैरिस को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
·     भारतीय मूल की कमला हैरिस इस पद के लिए चुनाव लड़ने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी.

Q6- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईमानदारी से कर चुकाने वालों के लिए किस नाम के मंच की शुरुआत की है?
Ans- ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन: ऑनरिंग द ऑनेस्ट  
IMP. FACT – 
·     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निर्मला सीतारमण और अनुराग सिंह ठाकुर की उपस्थिति में ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन: ऑनरिंग द ऑनेस्टनाम के मंच की शुरुआत की है.
·     इस प्लेटफार्म पर फेसलैस असेसमेंट-अपील और टैक्सपेयर्स चार्टर जैसे बड़े रिफॉर्म हैं.
Q7- हाल ही में किसने पहले से ही बैटरी लगे बिना भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और पंजीकरण की मंजूरी दे दी है?
Ans- केंद्र सरकार
IMP. FACT – 
·     केंद्र सरकार ने हाल ही में पहले से ही बैटरी लगे बिना भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और पंजीकरण की मंजूरी दे दी है.
·     सरकार के इस निर्णय से इन वाहनों की लागत में कमी आयेगी. इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल लागत में लगभग 30 से 40 प्रतिशत बैटरी की होती है.
Q8-  आयुष मंत्रालय ने रोग प्रतिरोधक समता बढ़ाने के लिए किस जागरूकता अभियान की शुरवात की हैं।
Ans- "रोग प्रतिरोधक समता बढ़ाने के लिए आयुष "
IMP. FACT – 
·      आयुष मंत्रालय ने 14 अगस्त 2020 से तीन महीनो के लिए एक अभियान शुरू किया हैं जिसका उदेश्य रोग प्रतिरोधक समता बढ़ाने और किसी भी रोग को रोकने के आसान और सस्ते उपायों के बारे में जागरूकता फैलाना हैं।
·      इस अभियान का नाम "रोग प्रतिरोधक झमता बढ़ाने के लिए आयुष " रखा गया हैं जिसे वेबिनार के माध्यम से जारी किया गया हैं।
·       वेबिनार का आयोजन मंत्रालय के नये डिजिटल कम्युनिकेशन मंच आयुष वर्चुअल कन्वेशन सेंटर पर हुआ।

Q9- हाल ही में, 15 अगस्त 2020 को PM मोदी ने लालकिले से प्रधानमंत्री के तौर पर देश को कौनसी बार संबोधित किया?
Ans- सातवीं बार
IMP. FACT – 
·      15 अगस्त 2020 को भारतभर में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है।
·      प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर 74वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया।
·      74वें स्वतंत्रता दिवस पर सातवीं बार लाल किले से झंडा फहराया और 86 मिनट तक देश को संबोधित किया।
·      प्रधानमंत्री मोदी 7 साल में लाल किले से अब तक 9 घंटे 24 मिनट बोल चुके हैं।

Q10-   RBI ने हाल ही में, चेक से होने वाली धोखाधड़ी को रोकने हेतु कौनसी सुविधा शुरू की है?
Ans-Positive Pay
IMP. FACT – 
·      भारतीय रिजर्व बैंक ने चेक से होने वाली धोखाधड़ी को रोकने हेतु Positive Pay नामक सुविधा शुरू की है।
·      गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि चेक से लेनदेन में धोखाधड़ी रोकने के लिए बैकिंग प्रणाली में पॉजिटिव पे फीचर उपलब्ध कराया जाएगा।

Youtube channel - www.youtube.com/c/BabuGurjar
     Plz like &subscribe my youtube


2 Comments

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post