04 september
Important NEWS
Q1- मध्य
प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता के लिए कोनसा अभियान शुरू
किया गया।
Ans. ‘गंदगी भारत
छोड़ो’ अभियान
IMP. FACT –
·
अभियान को पाँच थीमों में विभाजित किया गया है-
1.
स्वच्छता शपथ
2.
शहरी अपशिष्ट उत्सर्जन में निरंतर कमी
3.
COVID स्थितियों में स्वच्छता
4.
घरों के स्रोतों से कचरे का पृथक्करण
5.
सार्वजनिक स्थानों के लिए एक विशेष स्वच्छता अभियान शुरू करना
·
राज्य की राजधानी भोपाल
·
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
·
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
Q2- राबो बैंक की वैश्विक शीर्ष 20 डेयरी
कम्पनियों की सूची में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय डेयरी कंपनी कौन सी है ?
Ans- अमूल
Ans- अमूल
IMP. FACT –
·
राबो बैंक –स्थापना – 1972
·
मुख्यालय – नीदरलैंड
·
चेयरमैन – बाइबे
ड्रेजर
·
AMUL –AMUL भारत की डेयरी (दूध से बने समान) कंपनी है.
·
स्थापना –
14
दिसंबर 1946
·
मुख्यालय –
आनंद
(गुजरात)
·
मैनेजिंग डायरेक्टर – रूपिन्दर
सिंह सोधी
·
संस्थापक –
त्रिभुवंदास
पटेल
·
टैग लाइन –
The Teste Of India
Q3- द बिग थॉट्स ऑफ लिटल लव (The Big Thoughts of Little Luv) टाइटल पुस्तक लॉन्च हुई है इस पुस्तक के लेखक कौन है ?
Ans- करण जौहर
Ans- करण जौहर
IMP. FACT –
·
करण जौहर फिल्म
निर्माता है.
Q4- हिंदुस्तान
शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) कौन नियुक्त हुए है ?
Ans- हेमंत खत्री
IMP. FACT –
· हेमंत खत्री, एल वी शरत बाबू का स्थान लेंगे.
· हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड –स्थापना -22 जून 1941.
· मुख्यालय- विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश)
· MD&CEO – हेमंत खत्री
Q5- CBDT के अध्यक्ष का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया गया है इनका नाम क्या है ?
Ans- प्रमोद चंद्र मोदी
IMP. FACT –
·
CBDT –Central
Board of Direct Taxes
·
केंद्रीय
प्रत्यक्ष कर बोर्ड मुख्यालय – नई दिल्ली
·
अध्यक्ष – प्रमोद
चंद्र मोदी
Q6- Myntra के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने हैं ?
Ans- कियारा आडवाणी
IMP. FACT –
·
कियारा आडवाणी एक
भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं.
·
Myntra –Myntra
भारत की ई कॉमर्स कंपनी है.
·
स्थापना – 2007
·
मुख्यालय – बेंगलुरु
(कर्नाटक)
·
संस्थापक – मुकेश
बंसल, विनीत
सक्सेना, आशुतोष
लवानिया
·
CEO- अमर नागाराम
Q7- SBI के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत तक सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?
Ans- 10.9%
IMP. FACT –
· GDP क्या है –Gross Domestic Product सकल घरेलु उत्पाद
· किसी निश्चित चालू वर्ष में किसी राष्ट्र द्वारा उत्पादित समस्त
वस्तुओं व सेवाओं के कुल मूल्य को सकल घरेलू (GDP) उत्पाद कहते हैं.
·
SBI –State
Bank of India
·
भारतीय स्टेट बैंक स्थापना – 1 जुलाई 1955
·
मुख्यालय – मुंबई
·
पुराना नाम – इंपिरयल
बैंक ऑफ इंडिया ‘
·
Tag Line –
The Banker to Every Indian
·
MD – अश्वनी भाटिया
Q8- केंद्रीय कैबिनेट ने बैठक में किस योजना को मंजूरी दे दी है
जिसमे जम्मू-कश्मीर के लिए राजभाषा बिल लाने की मंजूरी है?
Ans- कर्मयोगी योजना
IMP. FACT –
·
केंद्रीय कैबिनेट
ने बैठक में कर्मयोगी योजना को मंजूरी दे दी है जिसमे जम्मू-कश्मीर के लिए राजभाषा
बिल लाने की मंजूरी है.
·
केंद्रीय कैबिनेट
ने संसद में जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक 2020 को लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है
जिसके तहत उर्दू, कश्मीर, डोगरा, हिंदी और अंग्रेजी राज्य की आधिकारिक भाषा होंगी.
Q9- सुप्रीम
कोर्ट ने हाल ही में किस शहर में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में शिवलिंग के संरक्षण
के लिए मंदिर में पंचामृत चढ़ाने पर रोक लगा दी है?
Ans- उज्जैन
IMP. FACT –
·
सुप्रीम कोर्ट ने
हाल ही में मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में शिवलिंग के
संरक्षण के लिए मंदिर में पंचामृत चढ़ाने पर रोक लगा दी है.
·
शिवलिंग पर कोई भी
भक्त पंचामृत नहीं चढ़ाएगा, बल्कि वह शुद्ध दूध से पूजा करेंगे. यह फैसला जस्टिस अरुण
मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच ने सुनाया है.
Q10- किस IIT के छात्रों ने AIR स्कैनर एप लॉन्च किया है ?
Ans- IIT बॉम्बे
Ans- IIT बॉम्बे
IMP. FACT –
· AIR स्कैनर एप आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) आधारित रीडिंग असिस्टेंट और डॉक्यूमेंट स्कैनर एप है, और ये उन लोगों के लिए भी मददगार है जिन्हें अंग्रेजी भाषा
पढ़ने में कठिनाई होती है.
· इस एप को रोहित कुमार चौधरी और कविन अग्रवाल ने बनाया है.
Plz like & subscribe
my youtube
Tags:
CURRENT AFFAIRS - 2020