07 september
Important
QUIZ
Q1- किस कंपनी ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन चाणक्य नेशनल
मैनेजमेंट गेम्स 2020 जीता है ?
Ans. NTPC
IMP. FACT –
Ans. NTPC
IMP. FACT –
· NTPC
–NTPC भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है.
· NTPC
-National Thermal Power Corporation Limited
· राष्ट्रीय ताप विद्युत् निगम लिमिटेड
· स्थापना – 7 November 1975
· मुख्यालय – नई दिल्ली
Q2- भारतीय रेलवे बोर्ड के
नए CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans- VK यादव
Ans- VK यादव
IMP. FACT –
·
भारतीय रेलवे –स्थापना – 16 अप्रैल 1853
·
मुख्यालय – नई दिल्ली
·
रेलवे मंत्री – पीयूष गोयल
·
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष – विनोद कुमार यादव
Q3- द लिटिल बुक ऑफ ग्रीन न्जेस The Little Book of Green Nudges पुस्तक किसने लॉन्च की है ?
Ans- UNEP
Ans- UNEP
IMP. FACT –
·
UNEP –संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
·
UNEP -United Nations Environment Programme
·
स्थापना – 5 जून 1972
·
मुख्यालय – नैरोबी केन्या
·
कार्यकारी निदेशक – इंगर एंडरसन.
Q4-बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के नए
ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?
Ans- आयुष्मान खुराना
IMP. FACT –
·
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस –स्थापना – 2001
·
मुख्यालय – पुणे महाराष्ट्र
·
MD & CEO -तरुण चुघ.
Q5- कौन सी
भारतीय कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर कंपनी बन गई है ?
Ans- अडानी ग्रुप
IMP.
FACT –
· Adani Group –स्थापना – 20 जुलाई 1988
· मुख्यालय –अहमदाबाद गुजरात
· चेयर मैन – गौतम अडानी
· CEO – करण अडानी
Q6- राष्ट्रीय पोशन सप्ताह (National Nutrition Week) कब मनाया जाता है ?
Ans-1 से 7 सितंबर
IMP.
FACT –
·
इस सप्ताह का
उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करने
के लिए हर साल 1 सितंबर से 7 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया
जाता है.
Q7-किस देश ने G20 के विदेश मंत्रियों की असाधारण बैठक की अध्यक्षता की है ?
Ans- सऊदी
अरब
IMP.
FACT –
·
भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस
जयशंकर ने इस बैठक का प्रतिनिधित्व किया है.
·
G-20 –G-20
वित्तीय और आर्थिक मुद्दों पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए मुख्य मंच तथा
वैश्विक आर्थिक प्रशासन के लिए प्राथमिक मंच है.
Group Of twenty
·
G-20 19 देश
और युरोपियन संघ (EU) का
समूह है.
·
स्थापना – 26 सितंबर 1999
·
भारत G -20 का हिस्सा है.
सऊदी अरब –
·
सऊदी अरब एशिया
महाद्वीप में स्थित है.
·
राजधानी –रियाद
·
Currency – सऊदी रियाल
·
प्रधानमंत्री – शाह सलमान
Q8- टेनिस में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली खिलाड़ी कौन बनी है ?
Ans- सेरेना विलियम्स
IMP.
FACT –
·
सेरेना विलियम्स अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी है.
·
ATP –पूरे विश्व में टेनिस खेल को ATP
रेगुलेट करता है.
· ATP
–Association of Tennis Professionals
·
स्थापना – सितंबर 1972
·
मुख्यालय-लंदन (UK)
·
अध्यक्ष – एंड्रिया गाऊडेंजि
Q9- श्री नरेन्द्र मोदी ने यूएस-आईएसपीएफ के अमेरिका-भारत 2020 शिखर सम्मेलन में विशेष संबोधन दिया है “यूएस-आईएसपीएफ” क्या है?
Ans- गैर लाभकारी संगठन
Ans- गैर लाभकारी संगठन
IMP. FACT –
· भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यूएस-आईएसपीएफ के अमेरिका-भारत 2020 शिखर सम्मेलन में विशेष संबोधन
दिया है.
· “यूएस-आईएसपीएफ” एक
गैर लाभकारी संगठन है जो की भारत और अमेरिका के बीच भागीदारी के लिए कार्य करता है.
· हाल ही में शुरु किये गए इस 5 दिवसीय सम्मेलन की थीम “अमेरिका-भारत के
सामने मौजूद नई चुनौतियां” है.
Q10- शिक्षा विभाग प्रदेश के सरकारी व गैर
सरकारी 1 लाख 3 हजार स्कूलों के लिए किस मिशन और केयर्न फाउंडेशन के साथ देश का पहला पायलट
प्रोजेक्ट शुरू किया है?
Ans- मिशन ज्ञान
Ans- मिशन ज्ञान
IMP. FACT –
·
शिक्षा
विभाग प्रदेश के सरकारी व गैर सरकारी 1 लाख 3 हजार स्कूलों के 1 करोड़ 70 लाख विद्यार्थियों के लिए मिशन ज्ञान और केयर्न फाउंडेशन के
साथ देश का पहला पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है.
·
इस
प्रोजेक्ट से प्रदेश का एक भी विद्यार्थी शिक्षण से वंचित नहीं होगा. इस प्रोजेक्ट में आरबीएसई व सीबीएसई का 12वीं
तक पूरा पाठ्यक्रम ऑडियो-विडियो में
होगा.
Plz like & subscribe
my youtube
Tags:
CURRENT AFFAIRS - 2020