google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 07 Sep 2020 Current Affairs

07 Sep 2020 Current Affairs


07 september Important 

QUIZ
महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Q1- किस कंपनी ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन चाणक्य नेशनल मैनेजमेंट गेम्स 2020 जीता है ?
Ans.
NTPC
IMP. FACT – 
·    NTPC –NTPC भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है.
·    NTPC -National Thermal Power Corporation Limited
·    राष्‍ट्रीय ताप विद्युत् निगम लिमिटेड
·    स्थापना – 7 November 1975
·    मुख्यालय नई दिल्ली

Q2- भारतीय रेलवे बोर्ड के नए CEO किसे  नियुक्त किया गया  है ?
Ans-
VK यादव
IMP. FACT –
·    भारतीय रेलवे स्थापना – 16 अप्रैल 1853
·    मुख्यालय नई दिल्ली
·    रेलवे मंत्री पीयूष गोयल
·    रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव 

Q3- द लिटिल बुक ऑफ ग्रीन न्जेस The Little Book of Green Nudges पुस्तक किसने लॉन्च की है ?
Ans-
UNEP
IMP. FACT – 
·       UNEPसंयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
·       UNEP -United Nations Environment Programme
·       स्थापना – 5 जून 1972
·       मुख्यालय नैरोबी केन्या
·       कार्यकारी निदेशक इंगर एंडरसन.

Q4-बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?

Ans- आयुष्मान खुराना
IMP. FACT – 
·      बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस स्थापना – 2001
·      मुख्यालय पुणे महाराष्ट्र
·      MD & CEO -तरुण चुघ.

Q5- कौन सी भारतीय कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर कंपनी बन गई है ?
Ans- अडानी ग्रुप

IMP. FACT – 
·       Adani Group –स्थापना – 20 जुलाई 1988
·       मुख्यालय अहमदाबाद गुजरात
·       चेयर मैन गौतम अडानी
·       CEO – करण अडानी

Q6- राष्ट्रीय पोशन सप्ताह (National Nutrition Week) कब मनाया जाता है ?
Ans-1 से 7 सितंबर

IMP. FACT – 
·        इस सप्ताह का उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 1 सितंबर से 7 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है.




Q7-किस देश ने G20 के विदेश मंत्रियों की असाधारण बैठक की अध्यक्षता की है ?
Ans- सऊदी अरब
IMP. FACT – 
·       भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बैठक का प्रतिनिधित्व किया है.
·       G-20 –G-20 वित्‍तीय और आर्थिक मुद्दों पर अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग के लिए मुख्‍य मंच तथा वैश्विक आर्थिक प्रशासन के लिए प्राथमिक मंच है.
Group Of twenty
·       G-20 19 देश और युरोपियन संघ (EU) का समूह है.
·       स्थापना – 26 सितंबर 1999
·       भारत G -20 का हिस्सा है.
सऊदी अरब
·       सऊदी अरब एशिया महाद्वीप में स्थित है.
·       राजधानी –रियाद
·       Currency – सऊदी रियाल
·       प्रधानमंत्री शाह सलमान


Q8- टेनिस में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली खिलाड़ी कौन बनी है ?
Ans- सेरेना विलियम्स
IMP. FACT – 
·       सेरेना विलियम्स अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी है.
·       ATP –पूरे विश्व में टेनिस खेल को ATP रेगुलेट करता है.
·       ATP –Association of Tennis Professionals
·       स्थापना सितंबर 1972
·       मुख्यालय-लंदन (UK)
·       अध्यक्ष एंड्रिया गाऊडेंजि


Q9-  श्री नरेन्द्र मोदी ने यूएस-आईएसपीएफ के अमेरिका-भारत 2020 शिखर सम्मेलन में विशेष संबोधन दिया है यूएस-आईएसपीएफक्या है?
Ans- गैर लाभकारी संगठन
IMP. FACT –  
·     भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यूएस-आईएसपीएफ के अमेरिका-भारत 2020 शिखर सम्मेलन में विशेष संबोधन दिया है.
·     यूएस-आईएसपीएफएक गैर लाभकारी संगठन है जो की भारत और अमेरिका के बीच भागीदारी के लिए कार्य करता है.
·     हाल ही में शुरु किये गए इस 5 दिवसीय सम्मेलन की थीम अमेरिका-भारत के सामने मौजूद नई चुनौतियांहै.

Q10-  शिक्षा विभाग प्रदेश के सरकारी व गैर सरकारी 1 लाख 3 हजार स्कूलों के लिए किस मिशन और केयर्न फाउंडेशन के साथ देश का पहला पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है?
Ans- मिशन ज्ञान
IMP. FACT –
·     शिक्षा विभाग प्रदेश के सरकारी व गैर सरकारी 1 लाख 3 हजार स्कूलों के 1 करोड़ 70 लाख विद्यार्थियों के लिए मिशन ज्ञान और केयर्न फाउंडेशन के साथ देश का पहला पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है.
·     इस प्रोजेक्ट से प्रदेश का एक भी विद्यार्थी शिक्षण से वंचित नहीं होगा. इस प्रोजेक्ट में आरबीएसई व सीबीएसई का 12वीं तक पूरा पाठ्यक्रम ऑडियो-विडियो में होगा.


                         Plz like & subscribe my youtube




Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post