google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 8 September 2020 Current Affairs in Hindi

8 September 2020 Current Affairs in Hindi


08 september Important 

QUIZ
महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Q1- संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत दिलाने वाले संत केशवानंद भारती का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
Ans. 79 वर्ष
IMP. FACT –
·     केरल राज्य में संत केशवानंद भारती श्रीपदगवरु का इडनीर मठ में 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
·     आज से 47 वर्ष पहले सुप्रीम कोर्ट ने केशवानंद भारती बनाम स्टेट ऑफ केरलमामले में एक ऐतिहासिक निर्णय सुनाया था जिसके अनुसार, संविधान की प्रस्तावना के मूल ढांचे को बदला नहीं जा सकता है.

Q2- 2020 मे खेले जाने वाले आईपीएल किस नंबर का खेला जाने वाला आईपीएल है?
Ans- 13वां
IMP. FACT – 
·    2020 मे खेले जाने वाले आईपीएल का नंबर 13वां है जो 19 सितंबर को आबू धाबी मे होगा|
·    जिसकी शुरुआत पिछली वर्ष की विजेता टीम मुंबई इंडियन और उपविजेता टीम चेन्नई सुप्रकिंग्स के बीच पहले मैच से होगा|
·    13वें सीजन के आईपीएल के पहले मैच मे चेन्नई-सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम आपस मे खेलेंगी|
·    मुंबई इंडियन 12 वें सीजन की विजेता टीम व चेन्नई सुपर किंग्स 12 वें सीजन की उपविजेता टीम रही|

Q3- हाल ही में किसने स्टेट ऑफ यंग चाइल्ड इन इंडियारिपोर्ट जारी की है?
Ans- उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु
IMP. FACT – 
·    उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु नेस्टेट ऑफ यंग चाइल्ड इन इंडियारिपोर्ट जारी की है|
·    भारत मे 6 साल से कम उम्र के 159 मिलयन बच्चे ही जिसमे 21% अल्पपोषित ,36%कम वजन व 36% पूर्ण टीका कारण प्राप्त नहीं कर पा रहे है|

Q4- 60 स्टार लिंक उपग्रह हाल ही में किसके द्वारा लॉन्च किए गये है ?

Ans- स्पेस एक्स
IMP. FACT – 
·      उपग्रह Satellite–ऐसे पिण्ड जो गुरुत्वाकर्षण बल के प्रभाव में ग्रह (Planet) के चारों तरफ चक्कर लगाते रहते है या परिक्रमा करते रहते है उसे उपग्रह कहते है.
·      उपग्रह दो प्रकार के होते है प्राकृतिक उपग्रह और कृतिम उपग्रह
·      SpaceX-SpaceX अमेरिका की एक निजी अन्तरिक्ष एजेंसी है
·      स्थापना – 6 मई 2002
·      संस्थापक और CEO – एलोन मस्क
·      मुख्यालय केलीफॉर्निया (USA)
·      अध्यक्ष गविनी शॉटवेल

Q5-  इंग्लिश प्रो English PRO मोबाइल एप किसके द्वारा लॉन्च किया गया  है ?
Ans- रमेश पोखरियाल निशंक
IMP. FACT – 
·       इंग्लिश प्रो मोबाइल एप का उद्देश्य शिक्षार्थियों को भारतीय अंग्रेजी उच्चारण को विशिष्ट भारतीय तरीके से विकसित करने में मदद करना है.
·       यह ऐप उपयोगी डिजिटल टूल के रूप में काम करेगा और शिक्षकों, छात्रों के लिए एक शैक्षिक संसाधन प्रदान करेगा।
·       मोबाइल ऐप इंग्लिशप्रोभारतीय अंग्रेजी उच्चारण को अनोखातरीके से सीखने में मदद करेगा।
·       रमेश पोखरियाल निशंक वर्तमान में  केंद्रीय शिक्षा मंत्री है.

Q6- किस राज्य सरकार ने रम्मी और पोकर जैसे ऑनलाइन खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
Ans- आंध्र प्रदेश
IMP. FACT – 
·    रम्मी और पोकर एक तरह का ऑनलाइन जुआ होता है .
·    आंध्र प्रदेश स्थापना – 1 नवंबर 1956
·    राजधानी अमरावती / (हैदराबाद)
·    मुख्यमंत्री – Y.S जगन मोहन रेड्डी
·    गवर्नर विश्व भूषण हरिचंदन

Q7- Teacher of the Year Award 2020 से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans- डॉ राजकुमारी चौहान
IMP. FACT – 
·    शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ राजकुमारी चौहान को टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
·    डॉ राजकुमारी चौहान देहरादून की है.

Q8- इटली में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans- डॉ नीना मल्होत्रा
IMP. FACT –
·     इटली में भारत का राजदूत डॉ नीना मल्होत्रा को नियुक्त किया गया है।
·     इटली यूरोप महाद्वीप में स्थित हैं। इसकी राजधानी रोम हैं।
·     इटली के प्रधान मंत्री - जीएसपे कॉन्टे
·     राष्ट्रपति - सर्जिओ मंतेरेला

Q9- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रलाय के नए सचिव किसे नियुक्त किया गया हैं ?
Ans- छत्रपति शिवजी
IMP. FACT – 
·     सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रलाय के नए सचिव छत्रपति शिवजी को नियुक्त किया गया हैं।
·     डी वी सदानंद गौरा सांख्यिकी और क्रायक्रम कार्यान्यवयन मंत्री हैं।

Q10-   टाइम्स के द्वारा जारी टेलीविजन इंडस्ट्री की मोस्ट डिजायरेबल वुमन की लिस्ट में किस एक्ट्रेस को पहला स्थान मिला है?
Ans-
हिना खान
IMP. FACT –  
·    टाइम्स के द्वारा जारी टेलीविजन इंडस्ट्री की मोस्ट डिजायरेबल वुमन की लिस्ट में एक्ट्रेस हिना खान को पहला स्थान मिला है.
·     इस लिस्ट में जैनिफर विंगेट और एरिका फर्नांडिस जैसी बेहतरीन एक्ट्रेस को हिना खान ने पीछे छोड़ दिया है.
·    इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर जैनिफर विंगेट और तीसरे स्थान पर निया शर्मा है.


                         Plz like & subscribe my youtube




Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post