दीपावली की सीख:असफलता एक अवसर है, खुद को दीपक की तरह जलाएं और अपनी योग्यता से जीवन का अंधकार दूर करें
- भाई दूज तक घर-आंगन
में दीप जलाने की परंपरा, अंधकार को दूर करने का संदेश देता है दीपोत्सव
आज दीपावली, रविवार को
गोवर्धन पूजा और सोमवार को भाई दूज है। दीपोत्सव में भाई दूज तक घर-आंगन में दीप
जलाने की परंपरा है। ये पर्व अंधकार को खत्म करके प्रकाश फैलाने का संदेश देता है।
दीपक अपने प्रकाश से अंधकार को दूर करता है। ठीक इसी तरह हमें भी अपने कर्मों से
दूसरों के जीवन से अंधकार यानी दुखों को दूर करने के प्रयास करना चाहिए।
जानिए दीपावली से जुड़े कुछ प्रेरक विचार, जिन्हें अपनाने से घर-परिवार और समाज की कई परेशानियां खत्म
हो सकती हैं...